IPL 2022 Purple Cap: 5 विकेट लेकर बुमराह भी पर्पल कैप जीतने की रेस में हुए शामिल, देखें पूरी लिस्ट
IPL: राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजी चहल 22 विकेट के साथ टॉप पर हैं. जबकि 12 मैचों में 21 विकेट लेने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बॉलर वानेंदू हसरंगा इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं.
Jasprit Bumrah: सोमवार को IPL 2022 सीजन के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 52 रनों से हरा दिया. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए. 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI) महज 113 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 देकर 5 विकेट लिए. 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
22 विकेट के साथ चहल टॉप पर
इस सीजन जसप्रीत बुमराह के अब 11 मैचों में 10 विकेट हो गए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह की टीम मुंबई इंडियंस (MI) को 3 मैच और खेलने हैं. इस तरह बुमराह के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में ऊपर पहुंचने का मौका है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर युजी चहल 11 मैचों में 22 विकटों के साथ टॉप पर हैं. फिलहाल, पर्पल कैप चहल के पास है. जबकि 12 मैचों में 21 विकेट लेने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बॉलर वानेंदू हसरंगा इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं.
कगिसो रबाडा और कुलदीप यादव भी दावेदार
पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अब तक 10 मैचों में 18 विकेट चटका चुके हैं. इस तरह रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव के नाम भी 18 विकेट हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में टी. नटराजन, खलील अहमद, ड्वेन ब्रॉवो, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक का भी नाम है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा बॉलर पर्पल कैप अपने नाम करने में कामयाब रहता है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: वो खिलाड़ी जिन्होंने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया, लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज भी शामिल