(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पंजाब के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं युजवेंद्र चहल, IPL में ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले गेंदबाज
Yuzvendra Chahal: राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में इतिहास रच सकते हैं. वह बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
Yuzvendra Chahal IPL Record: युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. आईपीएल में 2024 में चहल एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. आज (13 अप्रैल, शनिवार) सीज़न का 27वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. मुल्लांपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान के स्पिनर एक ऐतिहासिक कारनामे को अंजाम दे सकते हैं.
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में चहल विकेट चटकाने का दोहरा शतक पूरा कर सकते हैं. अब तक आईपीएल में चहल 197 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में अगर पंजाब के खिलाफ चहल तीन विकेट झटक लेते हैं, तो वह आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन जाएंगे. चहल टूर्नामेंट में अब तक कई फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रह चुके हैं.
अब तक ऐसा रहा चहल का आईपीएल करियर
चहल ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. अब तक टूर्नामेंट में उन्होंने 150 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 149 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 21.26 की औसत से 197 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें बेस्ट 5/40 का रहा है. इस दौरान चहल ने 7.66 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. चहल कंजूस के साथ-साथ एक होशियार गेंदबाज़ हैं. वह अक्सर अपनी होशियारी से बल्लेबाज़ों को आउट करते हैं.
इस सीज़न बेहद शानदार फॉर्म में है राजस्थान
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक बेहद ही शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया है. टीम ने 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 में जीत दर्ज की है. 4 जीत हासिल कर चुकी राजस्थान 8 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है. टीम ने इकलौता मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से गंवाया था. इससे पहले टीम ने शुरुआती चार मुकाबलों में क्रमश: लखनऊ के खिलाफ 20 रनों से, दिल्ली के खिलाफ 12 रनों से, मुंबई के खिलाफ 6 विकेट से और बेंगलुरु के खिलाफ 6 विकटे से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें...
RCB खेलेगी फाइनल, दोहरा रहा 8 साल पुराना इतिहास; 5 हार के बावजूद होगी प्लेऑफ में एंट्री?