Yuzvendra Chahal On Impact Player: आईपीएल 2023 के लिए इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लाया गया. इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, आईपीएल टीमें अलग-अलग तरह से इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर रही हैं. अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल ने इम्पैक्ट प्लेयर पर बयान दिया है. युजवेन्द्र चहल ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल हमारी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. खासकर, जब हमारी टीम बड़े रनों का पीछा करती है तो इम्पैक्ट प्लेयर रूल हमारे काफी काम आता है. इस कारण हमने कई बार बड़े रनों का पीछा किया है.
युजवेन्द्र चहल ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर क्या कहा?
दरअसल, इम्पैक्ट प्लेयर रूल इस सीजन से लागू किया गया, लेकिन फैंस इस रूल पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आईपीएल देखने वाले कई फैंस का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर ठीक नहीं है, लेकिन ऐसे फैंस की भी तादाद काफी है, जो मानते हैं कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल बिल्कुल सही है. खासकर, आईपीएल में बदलाव जरूरी है. इस वजह से इम्पैक्ट प्लेयर रूल सही फैसला है. इस रूल के बाद आईपीएल टीमें अपनी पसंद के खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकती है. उदाहरण के तौर पर अगर युजवेन्द्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी की तो बल्लेबाजी के लिए रियान पराग या किसी और बल्लेबाज को उतार सकती है.
एडम जंपा पर युजवेन्द्र चहल ने क्या कहा?
बहरहाल, आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. युजवेन्द्र चहल कहते हैं कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की बाउंड्री बड़ी है, एक गेंदबाज के तौर पर यह खुशी की बात है. इसके अलावा युजवेन्द्र चहल ने साथी खिलाड़ी एडम जंपा पर अपनी प्रतिक्रिया दी. युजवेन्द्र चहल ने कहा कि हम दोनें के बीच बॉन्डिंग अच्छी है, लेकिन दोनों प्लेइंग इलेवन में होंगे, इस पर फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना है. हालांकि, हम दोनों ने आखिरी दोनों मैच साथ खेला है.
ये भी पढ़ें-