Yuzvendra Chahal & Sanju Samson Viral: राजस्थान रॉयल्स अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स के सामने है. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें धर्मशाला में आमने-सामने है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन अच्छा नहीं रहा है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को यह मैच जीतना होगा. हालांकि, इसके बाद भी दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.


संजू सैमसन की जगह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने युजवेन्द्र चहल!


दरअसल, टॉस के वक्त राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन मैदान पर थे, लेकिन इस दौरान ब्रॉडकास्टर से एक बड़ी गलती हो गई. जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बोलना शुरू किया तो, उनके नाम की जगह युजवेन्द्र चहल का नाम फ्लैश होने लगा. अब राजस्थान रॉयल्स ने एक ट्वीट किया है. हालांकि, यह ट्वीट तकरीबन साल भर पुराना है. इस ट्वीट के कैप्शन में राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से स्टार स्पोर्ट्स को टैग कर लिखा गया है कि आप ऐसा करने वाले पहले नहीं हैं.










सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट


बहरहाल, सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स-पंजाब किंग्स मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. इस तरह संजू सैमसन की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए 188 रन बनाने होंगे. दोनों टीमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में आमने-सामने है. इसस पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. खबर लिखे जाने तक राजस्थान रॉयल्स 8 ओवर में 1 विकेट पर 67 रन बना चुकी है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: करन-शाहरुख का तूफानी प्रदर्शन, पंजाब ने राजस्थान को दिया 188 रनों का लक्ष्य


WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 3 हिस्सों में इंग्लैंड जाएंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानिए वजह