IPL में मंगलवार रात को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने थी. बेहद रोमांचक रहे इस मुकाबले में RCB ने जीत दर्ज की थी. RCB के शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने राजस्थान के मुंह से जीत छीन ली थी. हालांकि इस मैच में राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने चार ओवर में महज 15 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. उन्होंने विराट कोहली को रन आउट करने में भी खास भूमिका निभाई थी. उनके इस शानदार प्रदर्शन पर राजस्थान के ट्विटर हैंडल से एक मजेदार ट्वीट किया गया था, जो अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है.


राजस्थान रॉयल्स के लिए जब चहल ने पहला विकेट चटकाया तब RR के ट्विटर हैंडल से यह दिलचस्प ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा गया था, 'जब आपकी एक्स आपका शिकार करने के लिए लौटे' गौरतलब है कि चहल पहले RCB के लिए ही खेलते थे, लेकिन RCB ने न तो उन्हें रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीद पाईं. इसी बात को लेकर राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से यह दिलचस्प ट्वीट किया गया. इस ट्वीट पर डेढ़ हजार से ज्यादा रिप्लाई आए. करीब तीन हजार लोगों ने इसे रिट्वीट किया. वहीं 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया.






राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से इस तरह के मजाकिया ट्वीट अक्सर आते रहते हैं. कल (5 अप्रैल) हुए मुकाबले में जब चहल ने कोहली को रनआउट किया तो RR के ट्वीट में लिवरपूल के मोहम्मद सालेह की फोटो थी. यह फोटो लिवरपूल बनाम चेल्सी के मैच की थी, जिसमें सालेह गोल के बाद जश्न मनाते हुए दिखते हैं. सालेह लिवरपूल से पहले चेल्सी के लिए खेलते थे. ट्वीट में सालेह के चेल्सी कनेक्शन की ही तरह चहल का RCB से कनेक्शन जोड़ा गया था.






यह भी पढ़ें..


SRH vs LSG: मैच के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं 'नेशनल क्रश' काव्या मारन, अब उदासीभरी तस्वीरें हो रही वायरल


कौन हैं विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी और किस लम्हे ने तोड़ दिया था उनका दिल? जानिए पूर्व कप्तान से जुड़ी कुछ खास बातें