RR vs CSK: चेन्नई-राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, देखें मैच रिपोर्ट
IPL 2022 RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 68वां मुकाबला खेला जाएगा. राजस्थान फिलहाल पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर टीम यह मैच हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो सकता है. जबकि चेन्नई टूर्नामेंट से अब बाहर है. उसका आखिरी लीग मैच है. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
चेन्नई का पिछला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ था. इस मैच में उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई ने इस मुकाबले के लिए अनुभवी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी. लेकिन संभव है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी हो. चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन वह जीत के साथ इस सीजन का अंत करना चाहेगी.
अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान बल्लेबाजों के लिए अब तक अच्छा साबित रहा है. यहां की पिच बैटिंग लिए अच्छी है. लिहाजा संभव है कि इस मुकाबले में भी बल्लेबाजों को मदद मिले और यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो.
संभावित प्लेइंग इलेवन -
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी
यह भी पढ़ें : RCB vs GT: बैंगलोर की जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, वायरल हो रहे मीम्स
RCB vs GT: IPL 2022 के दूसरे सबसे दमदार कप्तान साबित हुए फाफ डु प्लेसिस, जानें कौन है टॉप पर