RR vs DC: राजस्थान ने दिल्ली को 57 रनों से हराया, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने झटके 3-3 विकेट
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: राजस्थान ने गुवाहाटी में खेले गए मैच में दिल्ली को 57 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए.
LIVE
![RR vs DC: राजस्थान ने दिल्ली को 57 रनों से हराया, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने झटके 3-3 विकेट RR vs DC: राजस्थान ने दिल्ली को 57 रनों से हराया, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने झटके 3-3 विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/580ff64a932cfe0d02d284dc8d028d261680962619886344_original.jpg)
Background
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 11वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही थी. उसने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया था. हालांकि इसके बाद राजस्थान को पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली ने दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में हार का सामना किया. हालांकि गुवाहाटी में खेले जाने वाला मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. इसमें संजू सैमसन और डेविड वॉर्नर आमने-सामने होंगे.
राजस्थान ने पिछला मैच गुवाहाटी में खेला था और एक बार फिर टीम इसी मैदान पर उतरेगी. पिछला मैच रोमांचक रहा था. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 197 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 192 रन बनाए थे. टीम के दिग्गज खिलाड़ी हेटमायर और ध्रुव ने मैच का रुख बदल दिया था. हालांकि वे जीत नहीं दिला सके थे. हेटमायर ने 18 गेंदों में 36 रन और ध्रुव ने 15 गेंदों में 32 रन बनाए थे. सैमसन ने 45 रन बनाए थे.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल / ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, सरफराज खान/यश ढुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार.
RR vs DC: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत, गुवाहाटी में 57 रनों से हराया.
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 142 रन बनी सकी. इस दौरान ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए. राजस्थान के लिए जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और हेटमायर ने कमाल की बैटिंग की.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
DC vs RR Live Score: दिल्ली का बड़ा विकेट गिरा, वॉर्नर 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे
दिल्ली कैपिटल्स का 8वां विकेट गिरा. डेविड वॉर्नर 55 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके लगाए. वॉर्नर को युजवेंद्र चहल ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 19 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए. टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 61 रनों की जरूरत है.
DC vs RR Live Score: दिल्ली को लगा 7वां झटका
दिल्ली कैपिटल्स का 7वां विकेट गिरा. अभिषेक पोरेल 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने शिकार बनाया.
DC vs RR Live Score: दिल्ली के हाथ से फिसला मैच, राजस्थान की पकड़ मजबूत
दिल्ली कैपिटल्स ने 18 ओवरों में 137 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 63 रनों की जरूरत है. अब उसकी जीत बेहद मुश्किल हो गई है. वॉर्नर और अभिषेक क्रीज पर मौजूद हैं.
DC vs RR Live Score: दिल्ली ने 17 ओवरों में बनाए 129 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 129 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 71 रनों की जरूरत है. डेविड वॉर्नर 62 रन और अभिषेक पोरेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)