RR vs DC: राजस्थान ने दिल्ली को 57 रनों से हराया, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने झटके 3-3 विकेट
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: राजस्थान ने गुवाहाटी में खेले गए मैच में दिल्ली को 57 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए.
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 142 रन बनी सकी. इस दौरान ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए. राजस्थान के लिए जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और हेटमायर ने कमाल की बैटिंग की.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
दिल्ली कैपिटल्स का 8वां विकेट गिरा. डेविड वॉर्नर 55 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके लगाए. वॉर्नर को युजवेंद्र चहल ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 19 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए. टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 61 रनों की जरूरत है.
दिल्ली कैपिटल्स का 7वां विकेट गिरा. अभिषेक पोरेल 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने शिकार बनाया.
दिल्ली कैपिटल्स ने 18 ओवरों में 137 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 63 रनों की जरूरत है. अब उसकी जीत बेहद मुश्किल हो गई है. वॉर्नर और अभिषेक क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 129 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 71 रनों की जरूरत है. डेविड वॉर्नर 62 रन और अभिषेक पोरेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 16 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 82 रनों की जरूरत है. राजस्थान ने मैच पर मजबूत पकड़ बना रखी है.
दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा. रोवमैन पॉवेल 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अश्विन ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 15.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा. अक्षर पटेल 6 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने शिकार बनाया. दिल्ली को जीत के लिए 31 गेंदों में 89 रनों की जरूरत है. टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बना लिए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 106 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 94 रनों की जरूरत है. वॉर्नर 47 रन और अक्षर पटेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का अहम विकेट गिरा. ललित यादव 24 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने शिकार बनाया. इस मैच में बोल्ट का यह तीसरा विकेट रहा. उन्होंने 4 ओवरों में 1 मेडन के साथ 29 रन दिए हैं. दिल्ली को जीत के लिए 42 गेंदों में 100 रनों की जरूरत है. टीम ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 30 गेंदों में 33 रन और ललित यादव 14 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 8 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 152 रनों की जरूरत है. डेविड वॉर्नर 24 रन और ललित यादव 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान को बोल्ट ने 2 विकेट दिलाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा. राइली रूसो 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
दिल्ली कैपिटल्स ने 4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 21 रन बनाए. राइली रोसो 7 रन और डेविड वॉर्नर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लगातार 2 झटके लगने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 3 ओवरों के खत्म होने के बाद 14 रन हो गया है. कप्तान डेविड वॉर्नर 8 और रिली रोसू 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली, जिसमें पहले ही ओवर में टीम को पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे के रूप में लगातार 2 झचके लगे हैं. अब कप्तान वॉर्नर का साथ देने के लिए राइली रूसो मैदान पर उतरे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शून्य के स्कोर पर राजस्थान के खिलाफ पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जो पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने झटका पहला विकेट
इनिंग्स रिपोर्ट. राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल और, जोस बटलर और हेटमायर ने शानदार प्रदर्शन किया. यशस्वी ने 31 गेंदों में 60 रन और बटलर ने 51 गेंदों में 79 रन बनाए. अंत में हेटमायर 21 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 4 छक्के और एक चौका लगाया.
राजस्थान रॉयल्स का बड़ा विकेट गिरा. जोस बटलर 51 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बटलर ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. राजस्थान ने 175 रन बना लिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 17 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बनाए. बटलर 46 गेंदों में 69 रन और हेटमायर 11 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 143 रन बनाए. हेटमायर 3 रन और जोस बटलर 68 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बनाए. बटलर 41 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए हैं. हेटमायर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा. रियान पराग 11 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रोवमैन पॉवेल ने शिकार बनाया. टीम ने 13.5 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 126 रन बना लिए हैं.
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वे 35 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 13 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 122 रन बना लिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए. रियान पराग 4 रन और जोस बटलर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के लिए मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए.
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा. कप्तान संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हुए. उन्होंने कुलदीप यादव ने शिकार बनाया. राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स ने 9 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बनाए. जोस बटलर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा. यशस्वी जायसवाल 31 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्हें मुकेश कुमार ने शिकार बनाया.
यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 26 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 51 रन बनाए हैं. बटलर 16 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 7 ओवरों में 79 रन बनाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवरों में 68 रन बनाए. जायसवाल 41 रन और बटलर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए खलील अहमद काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 2 ओवरों में 31 रन लुटाए हैं. जबकि अक्षर पटेल ने 1 ओवर में 13 रन दिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवरों में 63 रन बनाए. यशस्वी 18 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोस बटलर ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अभी तक एक भी विकेट नहीं ले सके हैं.
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 50 रन पूरा हुआ. इसके साथ ही बटलर और यशस्वी ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. यशस्वी 12 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर ने 12 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 3 ओवरों में 39 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल 9 गेंदों में 22 रन और जोस बटलर 9 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान ने 2 ओवरों में 32 रन बना लिए हैं. यशस्वी ने 6 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. जबकि बटलर ने 6 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 12 रन बनाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार शुरुआत हुई. यशस्वी ने पहले ओवर में 5 चौके जड़कर 20 रन बटोरे. दिल्ली के लिए पहला ओवर काफी महंगा साबित हुआ. राजस्थान का 1 ओवर के बाद स्कोर - 20-0
राजस्थान और दिल्ली के बीच मुकाबले का आगाज हो चुका है. राजस्थान के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि दिल्ली ने खलील अहमद को पहला ओवर सौंपा है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिच नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे.
नमस्कार. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 11वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही थी. उसने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया था. हालांकि इसके बाद राजस्थान को पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली ने दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में हार का सामना किया. हालांकि गुवाहाटी में खेले जाने वाला मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. इसमें संजू सैमसन और डेविड वॉर्नर आमने-सामने होंगे.
राजस्थान ने पिछला मैच गुवाहाटी में खेला था और एक बार फिर टीम इसी मैदान पर उतरेगी. पिछला मैच रोमांचक रहा था. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 197 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 192 रन बनाए थे. टीम के दिग्गज खिलाड़ी हेटमायर और ध्रुव ने मैच का रुख बदल दिया था. हालांकि वे जीत नहीं दिला सके थे. हेटमायर ने 18 गेंदों में 36 रन और ध्रुव ने 15 गेंदों में 32 रन बनाए थे. सैमसन ने 45 रन बनाए थे.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल / ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, सरफराज खान/यश ढुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -