RR vs DC: दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबला, गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी
IPL 2024 DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में यशस्वी गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
![RR vs DC: दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबला, गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Yashasvi Jaiswal Sanju Samson Shai Hope IPL 2024 RR vs DC: दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबला, गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/2e6d2b2131efb4bd5a88586a9417f0741711611954797344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 9वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का जयपुर में आयोजन होगा. राजस्थान ने इस सीजन के अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. वहीं दिल्ली को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली के लिए इस मुकाबले में भी जीत आसान नहीं होगी. राजस्थान के लिए संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
संजू सैमसन -
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ के खिलाफ शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए थे. संजू की इस पारी में 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे. संजू फॉर्म में हैं और वे कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. सैमसन ने अभी तक 153 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान 3970 रन बनाए हैं.
यशस्वी जायसवाल -
यशस्वी राजस्थान के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अभी तक खेले 38 आईपीएल मैचों में 1196 रन बनाए हैं. यशस्वी ने पिछले सीजन में भी दमदार बैटिंग की थी. वे इस बार भी राजस्थान के लिए अहम साबित हो सकते हैं. यशस्वी को जोस बटलर के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ महज 12 गेंदों में 24 रन बना दिए थे. इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया था.
शाई होप -
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शाई होप कमाल दिखा सकते हैं. वे अनुभवी बल्लेबाज हैं. होप ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 33 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे. शाई होप का यह डेब्यू आईपीएल सीजन है. लेकिन वे इंटरनेशनल क्रिकेट में और घरेलू मैचों में कमाल दिखा चुके हैं. होप ने 28 टी20 मैचों में 509 रन बनाए हैं. वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : SRH vs MI: हेड ने हैदराबाद के लिए जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, कुछ ही देर बाद अभिषेक ने तोड़ा रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)