RR vs LSG: ऐसी हो सकती है राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
![RR vs LSG: ऐसी हो सकती है राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Playing XI Pitch Report IPL 2023 Latest News RR vs LSG: ऐसी हो सकती है राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/cb1dac336f78ef86ffaf69eefd14af661681839322623428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RR vs LSG Playing XI & Pitch Report: बुधवार को आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. इस तरह फैंस को प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आमने-सामने होंगी. सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस विकेट पर औसत स्कोर 164 रन रहा है. वहीं, आंकड़े बताते हैं कि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मैच में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाले कप्तान पहले क्या करेंगे?
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रणाल पांड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड और रवि बिश्नोई
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग-
आईपीएल 2023 के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. दरअसल, आईपीएल की टेलीविजन राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. वहीं, आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 12 भाषाओं में आईपीएल का लुफ्त उठा सकते हैं. जियो सिनेमा बिल्कुल फ्री है, यानि फैंस को मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए पैसे नहीं देने होंगे. यानि फैंस बिना सब्सक्रिप्शन के मैच का लुफ्त उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)