Rajasthan Royals vs Punjab Kings: IPL 2023 में आज (5 अप्रैल) पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने IPL के इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है. पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह हराया था. ऐसे में आज का मुकाबला कड़ी टक्कर का हो सकता है.
वैसे, IPL में अब तक राजस्थान की टीम पंजाब किंग्स पर हावी रही है. दोनों टीमों के बीच हुए 24 में से 14 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत हासिल हुई है, वहीं पंजाब की टीम ने 9 मैच में बाज़ी मारी है. दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी रहा है.
राजस्थान रॉयल्स पिछली बार की फाइनलिस्ट रही है, वहीं पंजाब किंग्स पिछले सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी. इस बार भी राजस्थान रॉयल्स की टीम में अच्छा संतुलन नजर आ रहा है. वहीं, पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी परफॉर्मेंस में थोड़ी नियमितता दिखानी होगी.
इस बार कौन मारेगा बाज़ी?
राजस्थान रॉयल्स की टीम का पलड़ा इस बार भी हावी नजर आ रहा है. यह टीम पंजाब किंग्स के मुकाबले ज्यादा संतुलित है. राजस्थान के पास दमदार टॉप ऑर्डर है. इसके साथ ही एक फास्ट और एक स्पिन ऑलराउंडर भी है, जो इस टीम की बल्लेबाजी को गहराई देते हैं. राजस्थान के पास चहल और अश्विन की दिग्गज स्पिन जोड़ी भी है. हालांकि तेज गेंदबाजी के मामले में वह पंजाब किंग्स से काफी पीछे है.
पंजाब किंग्स के पास सैम कर्रन, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास ट्रेंट बोल्ट बड़ा नाम है. पंजाब के पास भी एक स्पिन और एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर है लेकिन पंजाब के पास भरोसेमंद बल्लेबाजों के सीमित विकल्प हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: गुजरात की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानें अब कौन है टॉप पर