IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की मांग- इस विकल्प के साथ जरूर हो आईपीएल का आयोजन
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से टलना लगभग तय है. इसलिए टीमों को अपने हितों की चिंता सताने लगी है.
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन कोरोना वायरस के खतरे की वजह से कैंसिल होना लगभग तय है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल का आयोजन करवाने के हक में है. राजस्थान रॉयल्स ने साफ किया है कि बिना विदेशी खिलाड़ियों के एक छोटे सीजन का आयोजन भी ऐसे वक्त में काफी है.
इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन 29 मार्च से होना था, पर पहले ही इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया. लेकिन अब देश में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा हुआ है, इसलिए 13वें सीजन के आयोजन की संभावना बेहद कम है. राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन रंजीत ने कहा, ''हम आईपीएल के छोटे आयोजन और सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.''
विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना नहीं
राजस्थान रॉयल्स ने उम्मीद जताई है कि बीसीसीआई टीमों के हितों का ध्यान रखते हुए ही कोई फैसला लेगा. उन्होंने कहा, ''यह मुश्किल वक्त है और बीसीसीआई स्थिति के मद्देनजर जो बेहतर हो सकता है वह करेगा. पहले हम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल की कल्पना नहीं कर सकते थे, पर अब भारत में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. आईपीएल ना होने से अच्छा है उसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेला जाए.''
इसके साथ ही रंजीत ने बताया कि आईपीएल पर कोई भी आखिरी फैसला 15 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को देश से बाहर नहीं भेजना चाहता.
वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही साफ कर चुके हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर उनके पास किसी सवाल का जवाब नहीं है.
IPL 2020: खिलाड़ियों से जुड़ने आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उठाया यह कदम, ऐसे अधिकारी देंगे हर सवाल का जवाब