IPL 2024 Playoff: बारिश ने बिगाड़ा राजस्थान रॉयल्स का खेल, क्वालीफायर से एलिमिनेटर में पहुंची; होगा बड़ा नुकसान
Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया.
![IPL 2024 Playoff: बारिश ने बिगाड़ा राजस्थान रॉयल्स का खेल, क्वालीफायर से एलिमिनेटर में पहुंची; होगा बड़ा नुकसान Rajasthan Royals will play eliminator insisted of qualifier due to rain in KKR vs RR match IPL 2024 playoff IPL 2024 Playoff: बारिश ने बिगाड़ा राजस्थान रॉयल्स का खेल, क्वालीफायर से एलिमिनेटर में पहुंची; होगा बड़ा नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/605afff84328e2dcc362b23c88352d1d1716167337023582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Royals In Eliminator: आईपीएल 2024 का आखिरी यानी 70वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहटी में खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया. बारिश ने राजस्थान रॉयल्स का खेल पूरी तरह से बिगाड़ दिया. क्योंकि मुकाबला रद्द होने से पहले राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर थी, जो अब तीसरे पर आ गई.
दूसरे से तीसरे पायदान पर आने का मतलब होगा कि अब राजस्थान को एलिमनिटेर मुकाबला खेलना पड़ेगा. अगर टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर ही रहती, तो उन्हें क्वालीफायर-1 खेलने को मिलता, जहां फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
तीसरे से दूसरे पर पहुंची हैदराबाद, बिगड़ा राजस्थान का खेल
एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को हराकर कुल 17 प्वाइंट्स हासिल कर लिए. दूसरी तरफ बारिश ने केकेआर और आरआर के बीच मुकाबला रद्द करवा दिया, जिससे राजस्थान 17 प्वाइंट्स तक ही सीमित रह गई. अगर मैच रद्द न होता, तो राजस्थान 19 प्वाइंट्स तक पहुंच कर नंबर दो पर बनी रह सकती थी. लेकिन बराबर प्वाइंट्स और खराब नेट रनरेट के चलते राजस्थान को तीसरे पायदान पर रहना पड़ा.
हैदराबाद के पास 2 और राजस्थान के पास फाइनल में जाने का होगा एक चांस
क्वालीफायर-1 टेबल की पहली और दूसरी टीमों के बीच खेला जाएगा, इसमें जीत दर्ज करने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम के पास दूसरा क्वालीफायर खेलकर फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा.
वहीं नंबर तीन और चार की टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 की हारी हुई टीम के साथ भिड़ेगी. लेकिन एलिमिनेटर मुकाबला हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
प्लेऑफ मुकाबलों का ऐसा है शेड्यूल
21 मई, मंगलवार- क्वालीफायर-1
22 मई, बुधवार- एलिमिनेटर
24 मई, शुक्रवार- क्वालीफायर-2
26 मई, रविवार- फाइनल.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)