Rajasthan Royals Win In Chepauk: IPL में बुधवार (12 अप्रैल) रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने थी. यह मुकाबला CSK के होम ग्राउंड यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला गया. यह मैदान CSK का दुर्ग माना जाता है, जहां इस टीम को हराना मेहमान टीमों के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने बीती रात हुए मैच में चेन्नई के इस किले को ध्वस्त कर दिया.


राजस्थान रॉयल्स ने कल रात हुए मुकाबले में CSK को रोमांचक अंदाज में 3 रन से मात दी. यह जीत राजस्थान के लिए बेहद खास रही. ऐसा इसलिए क्योंकि चेपॉक में यह राजस्थान की CSK के खिलाफ दूसरी जीत थी. पहली जीत उसे 15 साल पहले IPL 2008 में मिली थी. तब 24 मई को हुए मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 10 रन से हराया था. इसके बाद बीते 15 सालों में राजस्थान एक भी बार चेन्नई को चेपॉक में शिकस्त नहीं दे पाई थी.


बीती रात हुए मुकाबले से पहले चेपॉक में चेन्नई और राजस्थान की टीमें 7 बार भिड़ी थीं. इनमें पहला मुकाबला राजस्थान द्वारा जीतने के बाद पिछले 6 मुकाबलों से चेन्नई की टीम ही जीतती आ रही थी. अब जाकर पूरे 15 साल बाद राजस्थान ने इस मैदान पर चेन्नई को हराया है.


राजस्थान ने चेपॉक में यह बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया
राजस्थान ने CSK को उसी के होम ग्राउंड पर हराकर एक और बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. वह पिछले 10 सालों में CSK को चेपॉक में शिकस्त देने वाली दूसरी टीम भी बन गई. इन बीते 10 सालों में केवल मुंबई इंडियंस ही CSK को चेपॉक में हरा पाई है. मुंबई के अलावा अन्य टीम यहां बीते 10 सीजन में CSK के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है.


रोमांचक रहा मुकाबला
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. जवाब में एक वक्त CSK को जीत के लिए 18 गेंद पर 54 रन की दरकार थी और उसके 6 विकेट गिर चुके थे. यहां से धोनी और जडेजा ने ताबड़तोड़ पारियां खेली. हालत यह थी कि आखिरी गेंद पर जीत के लिए चेन्नई को 5 रन की जरूरत थी लेकिन यहां धोनी छक्का नहीं जमा पाए और चेन्नई 3 रन से मैच हार गई.


यह भी पढ़ें...


In Pics: IPL में 15 से ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे ये क्रिकेटर्स, टॉप पर हैं डिविलियर्स