Ravi Shastri's Birthday: राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज में रवि शास्त्री को विश किया बर्थडे, रिप्लाई में मिला यह कमेंट
Ravi Shastri: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का आज जन्मदिन है. वह 60 साल के हो चुके हैं.
Rajasthan Royals and Ravi Shastri: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आज पूरे 60 वर्ष के हो गए. साल 1962 में आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था. इस खास दिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाई संदेश मिल रहे हैं. इन बधाई संदेशों में आम जन के साथ-साथ क्रिकेट के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों के शुभकामना संदेश भी शामिल हैं. इन सब में IPL की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की बर्थडे विश बेहद ही हटकर है.
राजस्थान रॉयल्स का बधाई संदेश रवि शास्त्री की लाइफस्टाइल से जुड़ा हुआ है. राजस्थान रॉयल्स ने एक ट्वीट में शास्त्री की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, 'जब आप जिंदगी को रोज सेलिब्रेट कर रहे हैं तो जन्मदिन की शुभकामनाएं बस वैकल्पिक हैं. आप इस दिन को एंजॉय कीजिए, रवि शास्त्री'
Birthday wishes are optional when you celebrate life daily. 🎂
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 27, 2022
Enjoy your day, @RaviShastriOfc! 🥳🥛 pic.twitter.com/Ibii4ivLMK
इस ट्वीट में जो फोटो शेयर की गई हैं वह हाल ही में आए रवि शास्त्री के एक एड से ली गई हैं. इन तस्वीरों में रवि शास्त्री नाइट क्लब ड्रेस में नजर आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस खास ट्वीट पर रवि शास्त्री ने भी रिप्लाई दिया है. उन्होंने लिखा है, 'हाहा, धन्यवाद टीम राजस्थान रॉयल्स'
Haha thanks, Team @rajasthanroyals 🙌🏻 https://t.co/soaTiJSGJP
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 27, 2022
1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे शास्त्री
रवि शास्त्री भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक एक अहम ऑलराउंडर की भूमिका में रहे. उन्होंने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 3,830 रन बनाए और 151 विकेट चटकाए. वहीं वनडे में उनके नाम 3,108 रन और 129 विकेट दर्ज हैं. रवि शास्त्री भारतीय टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं. उनके कोच रहते हुए टीम इंडिया ने 43 टेस्ट में से 25 टेस्ट जीते. इस दौरान भारत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराई. रवि शास्त्री के कार्यकाल में ही भारतीय टीम 37 महीनों तक लगातार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर रही.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा