Yuzvendra Video: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस सीजन सबसे अधिक रन बनाए हैं. इस सीजन बटलर अब तक 16 मैचों में 824 रन बना चुके हैं. इस दौरान जोस बटलर (Jos Buttler) का स्ट्राइक रेट 151.47 जबकि औसत 58.86 रहा है. वहीं, इस सीजन बटलर 4 शतक लगा चुके हैं. फिलहाल, जोस बटलर (Jos Buttler) के पास ऑरेंज कैप (Orange Cap) है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में बटलर के साथी खिलाड़ी और दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक मजाकिया बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस सीजन 800 रन बनाए हैं. लेकिन अगर मैं ओपनर होता तो 1600 रन बना चुका होता. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का यह वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल (Twitter Handle) पर शेयर किया है.
'मैं आराम से 165 किमी प्रतिघंटा स्पीड से बॉल फेंक सकता हूं'
इस वीडियो में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कह रहे हैं कि मैं ऑफ स्पिन भी फेंक लेता हूं. मेरे पास काफी स्पीड है. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि मैं छोटा बच्चा हूं, बॉलिंग नहीं कर पाउंगा. लेकिन मैं आराम से 165 किमी प्रतिघंटा स्पीड से बॉल फेंक सकता हूं. इस सीजन टहल ने अब तक 16 मैचों में 26 विकेट लिए हैं.
फिलहाल, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के वनेंदू हसरंगा (Wanendu Hasranga) के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर चल रहे हैं. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ फाइनल में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अगर 1 विकेट ले लेते हैं तो वह वनेंदू हसरंगा से आगे निकल जाएंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्वालीफायर-2 में युजवेंद्र चहल के 4 ओवर में 45 रन बने थे. साथ ही इस मैच में चहल को सफलता नहीं मिली थी.
'गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर बड़ी चुनौती'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि इस फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का पलड़ा भारी है. चूंकि राजस्थान रॉयल्स (RR) अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में क्वालीफायर-2 खेल चुकी है. ऐसे में इस टीम को थोड़ा फायदा मिल सकता है. हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों ने माना कि बड़े मैच के हालात पूरी तरह से अलग होते हैं. इसलिए किसी एक टीम को दावेदार नहीं कहा जा सकता. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने क्वालीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने नाबाद 106 रन बनाए थे. ऐसे में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के गेंदबाजों के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) को रोकना बड़ी चुनौती होगी.
ये भी पढ़ें-