SRH vs RCB: 14 साल पुराना रिकॉर्ड बराबर! Rajat Patidar ने इस दिग्गज के कंधे से मिलाया कंधा
IPL 2024: इस सीजन RCB 9 मैचों में दूसरी जीत का स्वाद चखने में सफल रही. मैच में RCB के लिए रजत पाटीदार ने अर्धशतक भी लगाया. इसके बाद वह बेंगलुरु के एक दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी पर आ गए.
Rajat Patidar Record: आईपीएल 2024 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. रजत पाटीदार ने इस मैच में अर्धशतक लगाया है. वहीं, यह अर्धशतक लगाते ही पाटीदार ने एक रिकॉर्ड के मामले में रॉबिन उथप्पा की बराबरी कर ली.
रजत पाटीदार ने इस रिकॉर्ड में की रॉबिन उथप्पा की बराबरी
रजत पाटीदार ने आईपीएल 2024 के 41वें मैच में अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक के बाद रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में रॉबिन उथप्पा की बराबरी कर ली है. पाटीदार ने 19 गेंदों में यह कारनामा किया. इससे पहले रॉबिन उथप्पा ने साल 2010 में महज 19 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
आईपीएल में RCB के लिए सबसे तेज अर्धशतक
- 2013, क्रिस गेल, 17 गेंदों में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ, बेंगलुरु
- 2010, रॉबिन उथप्पा, 19 गेंदों में पंजाब किंग्स के खिलाफ, बेंगलुरु
- 2024, रजत पाटीदार, 19 गेंदों में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, हैदराबाद
- 2012, एबी डिविलियर्स, 21 गेंदों में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, जयपुर
- 2024, रजत पाटीदार, 21 गेंदों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, कोलकाता
रजत पाटीदार बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पारी
रजत पाटीदार ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंदों में 50 रन बनाए. उन्होंने ये रन 250 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. पाटीदार ने इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए.
View this post on Instagram
हैदराबाद बनाम बेंगलुरु स्कोरकार्ड
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए. जिसके चलते सनराइजर्स के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा गया. इस मैच में रजत पाटीदार के अलावा विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाया. कोहली ने 43 गेंदों में 118.60 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था.
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी. शाहबाज अहमद ने नाबाद 37 गेंदों में 40 रन बनाए. इसके बाद इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स 35 रनों से अपने नाम कर लिया. इस सीजन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ये दूसरी जीत है.
यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: 'चैन की नींद आएगी...', हैदराबाद को हराने के बाद आरसीबी कप्तान का बयान वायरल