IPL 2022, RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के शेष मैचों के लिए चोटिल लवनीथ सिसोदिया की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है. इस बारे में फ्रेंचाइजी ने रविवार को पुष्टि की. घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पाटीदार अब तक 31 टी20 खेल चुके हैं और उनके नाम 7 अर्धशतकों की मदद से 861 रन हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार बार आरसीबी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था. वह 20 लाख रुपये की कीमत पर टीम में शामिल होंगे. फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार का मुंह देखना पड़ा है. अब वे 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे.
जानिए कौन हैं रजत पाटीदार
28 साल के रजत पाटीदार इससे पहले भी आरसीबी की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2021 में उन्होंने बैंगलोर के लिए चार मैचों में 71 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 31 रन रहा था. वहीं उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो 43 मैचों में उनके नाम 34.07 की औसत से 1397 रन हैं. इसमें उनरा सर्वाधिक स्कोर 158 रन है.
यह भी पढ़ें-
CSK vs PBKS: 40 की उम्र में चीते सी फुर्ती...धोनी ने किया चौंकाने वाला रन आउट, वीडियो हुआ वायरल