Rajat Patidar in IPL:आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला बैंगलोर और लखनऊ के बीच खेला गया था. इस मैच में बैंगलोर को एक और फ्यूचर स्टार मिल गया है. इन खिलाड़ी का नाम है रजत पाटीदार. इस बल्लेबाज ने लखनऊ के खिलाफ 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी इस पारी की दौरान 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे. उनकी इस पारी की दम पर ही बैंगलोर 207 रन का लक्ष्य बना पाई थी और टीम लखनऊ को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना पाई है. तो आइये जानते है कौन हैं रजत पाटीदार और क्यों उनकी टीम के खिलाड़ी उन्हें 'हनुमान' कहते है:  


चोट ने बदल दी करियर की राह 


रजत ने अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज़ के रूप में की थी. लेकिन 2014 में फुटबॉल खेलते हुए उनके घुटने में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. जिसके बाद वो आठ महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया और अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान दिया. इस दौरान उन्होंने  पूर्व भारतीय बल्लेबाज अमय खुरासिया से ट्रेनिंग ली. जिसके बाद उनका करियर ही बदल गया. 


साथी खिलाड़ियों ने इस वजह से दिया 'हनुमान' नाम


रजत मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते है. उन्होंने 2015 में डेब्यू किया था. उनको लेकर बात करते हुए तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey)ने कहा कि वो टीम के लिए हनुमान की तरह है. वो हमारी टीम के लिए संकटमोचक की तरह है. वो पहले भी ऐसी ही कई पारियां खेल चुका है, जो टीवी पर नहीं आई है. अब उनसे बड़ी पारी खेल दी है,इस वजह से वो RCB का हनुमान बन गया है. 


शमी के उड़ा दिए थे होश 


रजत को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी खिलाड़ियों को पता था कि एक दिन रजत अपनी अलग पहचान बना लेगा. उसने एक बार रणजी में शमी के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की थी. इस दौरान वो जिस तरह से उनको मार रहे थे, उसके बाद हमे विश्वास हो गया था कि वो कुछ बड़ा करेगा. 


यह भी पढ़ें..


GT vs RR: इस शख्स ने की थी संजू सैमसन के 47 रन बनाने की सटीक भविष्यवाणी, अब कोहली के बारे में भी बताया


GT vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी