IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर मुकाबले में शतक बनाने के बाद रजत पाटीदार का नाम सबकी जुबान पर छाया हुआ है. कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी तारीफ कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Wicketkeeper-batsman Dinesh Karthik) ने रजत पाटीदार की प्रशंसा की. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ  54 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली. 


मजबूत हालात में पहुंचाया था टीम को


बैंगलोर के 115/4 पर चार विकेट के साथ पाटीदार ने 18वें ओवर में 49 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया. वह और कार्तिक (जो 25 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे) ने अंतिम पांच ओवरों में 84 रन बनाकर बैंगलोर को 20 ओवरों में 207/4 पर पहुंचा दिया.


'मेरे लिए सबसे अच्छी पारी'


कार्तिक ने कहा, यह शायद एक अनकैप्ड खिलाड़ी की सबसे अच्छी पारी थी, जिसे मैंने देखा है. वह बहुत शांत स्वभाव का व्यक्तित्व है. यह उसकी बल्लेबाजी में दिखता है. रजत पाटीदार ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और मेरे काम को आसान बना दिया, यह एक अच्छी टीम की अच्छी बात है. 


बता दें कि शुक्रवार को बैंगलोर क्वालिफायर 2 में अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा. क्वालिफायर 2 के विजेता का सामना रविवार को खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस से होगा.


यह भी पढ़ें..


GT vs RR: इस शख्स ने की थी संजू सैमसन के 47 रन बनाने की सटीक भविष्यवाणी, अब कोहली के बारे में भी बताया


GT vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी