IPL 2020: फैंस को लगेगा बड़ा झटका, आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ने कहा- 15 अप्रैल से आयोजन नहीं होगा
आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए पूर्व चेयरमैन का बयान काफी बड़ा झटका है. इस बयान के बाद कम से कम 15 अप्रैल से आईपीएल की शुरुआत की संभावना नज़र नहीं आ रही है.
![IPL 2020: फैंस को लगेगा बड़ा झटका, आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ने कहा- 15 अप्रैल से आयोजन नहीं होगा Rajeev Shukla former IPL chairman says no hope for IPL 13 begain from 15th april IPL 2020: फैंस को लगेगा बड़ा झटका, आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ने कहा- 15 अप्रैल से आयोजन नहीं होगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/10193031/rajeev-shukla.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020: कोरोना वायरस के कहर की वजह से 15 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की संभावना नहीं के बराबर है. आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजील शुक्ला ने भी माना है कि 15 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के कोई आसार नहीं है. वैसे आईपीएल 13 की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई इंडियंस और सीएसके के मैच से होनी थी. लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे 15 अप्रैल तक टाला गया.
पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि ज्यादातर राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के हक में हैं. ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग का आगे के लिए टलना या फिर 13वें सीजन का रद्द होना तय माना जा रहा है. राजीव शुक्ला ने कहा, ''आईपीएल शुरू होने की कोई तैयारी नहीं है. लोगों की जान बचाना इस वक्त प्राथमिकता है. अब देखना होगा कि सरकार क्या फैसला लेती है.''
लॉकडाउन बढ़ने पर उन्होंने कहा, ''लॉकडाउन बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं. अगर आप 15 अप्रैल से आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं तो इस बात की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है.'' इसके साथ ही शुक्ला ने कहा है कि जिस तरह से विदेशी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगे हुए हैं वैसी स्थिति में मैचों की कल्पना भी नहीं हो सकते.
जुलाई में हो सकता है आईपीएल का आयोजन
इससे पहले खबरे सामने आई हैं कि बीसीसीआई भारी नुकसान से बचने के लिए आईपीएल 13 का आयोजन करवाने के विकल्प तलाश रहा है. बीसीसीआई जुलाई में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन करने पर विचार कर रहा है. ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई बंद दरवाजों में ही आईपीएल का 13वां सीजन खेलने की अनुमति दे सकता है.
IPL 2020: आईपीएल 13 का आयोजन जुलाई में हो सकता है, सामने आई है यह बड़ी जानकारी![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)