पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक अस्थिरता हैं. पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है. जिसके बाद देश में अब कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट में भी कई बदलाव हो सकते हैं.
कुर्सी छोड़ सकते हैं रमीज राजा
Geo की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट के प्रेसिडेंट रमीज राजा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. फिलहाल वो इस समय आईसीसी की मीटिंग के लिए दुबई में हैं. जहां वो चार देशों की सुपर सीरीज का प्रस्ताव रखेंगे. इस सीरीज में भारत, पकिस्तान ,ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देश हिस्सा लेंगे.
बीसीसीआई पर साधा था निशाना
भारत के साथ क्रिकेट को लेकर उन्होंने बीसीसीआई पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि हमने बीसीसीआई के सामने सीरीज का प्रस्ताव रखा है. वो इसके लिए अपने देश की सरकार से बात करेंगे. हमारे ऊपर भी यही दबाव हैं लेकिन इसके बाद भी हम सीरीज को लेकर बात कर रहे हैं.
पाकिस्तान में है राजनीतिक अस्थिरता
पूर्व खिलाड़ी इमरान खान की सत्ता जाने के बाद पाकिस्तान में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इसके अलावा इमरान खान ने अपने आवास पर कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई. जबकि पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी को प्रधानमंत्री पद के लिए नया उम्मीदवार चुन लिया गया है. दूसरी ओर संयुक्त विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार शहबाज शरीफ के नॉमिनेशन पेपर्स भी नेशनल असेंबली में दाखिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: अनुज रावत की बैटिंग से इम्प्रेस हुए आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, जानें कैसे हो गए थे सरप्राइज
IPL 2022: प्रैक्टिस सेशन में बोल्ड होने पर नाराज हुए विराट, बैट पर ऐसे निकाला गुस्सा