RCB vs SRH: आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. जवाब में SRH की टीम 125 रन ही बना सकी. RCB ने 67 रन से मुकाबले को जीत लिया. इस मैच में विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए. आईपीएल 2022 में यह उनका तीसरा गोल्डन डक है.


रणवीर को थी बड़ी पारी की उम्मीद
विराट कोहली के इस निराशाजक प्रदर्शन पर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने आश्चर्य व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि भारत के पूर्व कप्तान रविवार को एक बड़ी पारी खेलेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहला ओवर स्पिनर जे सुचित ने किया. अपनी पहली गेंद पर उन्होंने कोहली को पवेलियन भेजा दिया. सुचित की पैरों पर फुलर लेंथ की गेंद को विराट फ्लिक करने गए और गेंद सीधे गई कप्तान केन विलियमसन के हाथों में एक आसान सा कैच थमा बैठे. इसके साथ ही कोहली इस सीजन तीसरी बार और आईपीएल करियर में छठी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.


बुरे दौर से बाहर आएं कोहली
मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स में दिखाई देने वाले रणवीर सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि कोहली अपने बुरे दौर से बाहर आएं और साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्वकप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा, "विराट को पहली गेंद पर डक पर आउट होते देखना काफी निराशाजनक है. हालांकि, इससे उनके कद पर कोई असर नहीं पड़ता."


दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
एक्टर ने कहा, "वह हमेशा एक महान क्रिकेटर थे और रहेंगे. मैं चाहता हूं कि वह जल्द ही इस बुरे दौर से बाहर आएं क्योंकि मैं उन्हें टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं." उन्होंने कहा, "विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. टाटा आईपीएल 2022 में यह उनका तीसरा गोल्डन डक था, जो पूरी तरह से अप्रत्याशित है. मुझे लगा कि विराट आज बड़ी पारी खेलेंगे."


विश्वकप से पहले तरोताजा हो जाएं
रणवीर ने कहा, 'निश्चित रूप से वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि यह खिलाड़ी टी20 विश्वकप से पहले पूरी तरह से तरोताजा हो जाएं ताकि वह बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी अच्छी फॉर्म को फिर से हासिल कर सके.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: RCB का फाइनल में पहुंचना तय, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही


IPL: हसरंगा से पहले इन गेंदबाजों ने एक मैच में लिए 5 विकेट, इस सीजन तीसरी बार हुआ है ऐसा