Most wickets in T20s in 2022: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हरा दिया. गुजरात की इस सीज़न में यह 9वीं जीत है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई. प्लेऑफ में पहुंचने वाली गुजरात आईपीएल 2022 की पहली टीम है. इस मुकाबले में GT के गेंदबाज राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की. वह इस साल टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
संदीप लामिछाने को पछाड़ा
राशिद ने 3.5 ओवर में 6.30 की इकॉनमी से 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने लखनऊ के दीपक हुड्डा को 27 के स्कोर पर, क्रुणाल पांड्या को 5 के स्कोर पर, जेसन होल्डर को 1 रन पर और आवेश खान को 12 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके साथ ही वह 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने नेपाल के संदीप लामिछाने को पीछे छोड़ दिया है. राशिद ने इस साल अब तक 27 मुकाबले खेले हैं और 40 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं संदीप ने 23 मुकाबलों में 38 विकेट झटके हैं.
प्लेयर ऑफ मैच चुने गए राशिद
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो ने साल 2022 में अब तक 19 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं इस सूची में जेसन होल्डर चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने इस साल 17 मैच खेले हैं और 29 विकेट अपने नाम किए हैं. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया है.
2022 में टी20 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- राशिद खान: 27 मैच, 40 विकेट
- संदीप लामिछाने: 23 मैच, 38 विकेट
- ड्वेन ब्रावो: 19 मैच, 34 विकेट
- जेसन होल्डर: 17 मैच, 29 विकेट
ये भी पढ़ें...
LSG vs GT: गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में पक्की की जगह, लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से रौंदा