Watch: राशिद खान के शॉट से टूटा स्मार्टफोन, जानें क्यों ट्रोल हो गई गुजरात टाइटंस
Rashid Khan IPL 2024: राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के लिए प्रैक्टिस करते हुए एक स्मार्टफोन की स्क्रीन तोड़ दी. गुजरात ने इसका एक वीडियो शेयर किया है.
Rashid Khan IPL 2024: गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2024 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा. गुजरात ने 14 मैच खेले और सिर्फ 5 जीते. गुजरात प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी. टीम ने हाल ही में एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें राशिद खान एक स्मार्टफोन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. राशिद ने प्रैक्टिस के दौरान एक फोन की स्क्रीन तोड़ दी थी. गुजरात टाइटंस की इस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर यूजर्स ने ट्रोल कर दिया है.
दरअसल गुजरात टाइटंस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें राशिद फोन को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके शॉट की वजह से वह टूट गया. राशिद ने कहा, ''क्या करें, कभी तूफान आता है और कभी किसी का मोबाइल टूट जाता है. सर का मोबाइल टूट गया है. अब उनके लिए नया मोबाइल लेना पड़ेगा.''
गुजरात टाइटंस के वीडियो को एक्स पर बहुत ही कम समय में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा. वहीं कई फैंस ने इसे लाइक भी किया. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने गुजरात को ट्रोल कर दिया. हेय अदिति नाम की एक यूजर ने लिखा, तुम लोगों का आईपीएल खत्म नहीं हुआ?
अगर गुजरात टाइटंस के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन को देखें तो वह कुछ खास नहीं रहा. टीम ने सीजन का अपना पहला मैच जीता था. गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराया था. गुजरात के आखिरी दो लीग मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए. गुजरात एक मैच कोलकाता के खिलाफ था. वहीं दूसरा हैदराबाद के खिलाफ था. टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही.
📝 Note: Keep your phones away when Rashid bhai is on strike 👀
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 23, 2024
#AavaDe | #GTKarshe pic.twitter.com/hjHz6Tj3UR
Tum logo ka IPL khatam nahi hua?
— Hey Aditi (@whoareyouaditi) May 23, 2024
यह भी पढ़ें : Watch: RR vs RCB एलिमिनेटर मैच में पानी को लेकर मचा बवाल? देखें कैसे दर्शकों ने किया हंगामा