IPL 2022: आईपीएल की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में अब एक महीने से भी कम का समय बाकी है. इससे पहले अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) फ्रेंचाइजी को 3-3 खिलाड़ियों को अपने ड्राफ्ट में शामिल करना है. लेकिन अब तक इन दोनों नई फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों का ड्राफ्ट तैयार नहीं किया है. इसी बीच अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) के अहमदाबाद के ड्राफ्ट में शामिल होने की खबरें आ रही हैं. इससे पहले इस दिग्गज स्पिनर के लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने की अफवाहें सामने आईं थीं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे आईपीएल की सबसे बड़ी 'Hiest' बताया है.


Captaincy Record: टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10


IPL की दोनों नई टीमें अब जल्द ही 3-3 खिलाड़ियों के ड्राफ्ट घोषित करने वाली हैं. इससे पहले ये चर्चा जोरों पर है कि ये खिलाड़ी आखिर कौन-कौन होंगे. लखनऊ टीम की ओर से केएल राहुल का ड्राफ्ट में शामिल होना तय माना जा रहा है. उधर, अहमदाबाद के ड्राफ्ट में हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और राशिद खान के शामिल होने की चर्चा जोरो पर है. 


IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया के खिलाफ 250+ का टारगेट चेज करना है नामुमकिन, चौंकाने वाला है पिछले 21 सालों का यह रिकॉर्ड


पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इन अफवाहों पर अपने यू-ट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, 'खबर आ रही है कि हार्दिक पंड्या अहमदाबाद टीम के कप्तान हो सकते हैं. उनके साथ-साथ ईशान किशन और राशिद खान के भी अहमदाबाद में शामिल होने की बात कही जा रही है. यानी राशिद खान लखनऊ टीम में नहीं जा रहे हैं. मेरी राय में यह एक डकैती (Hiest) है. उम्मीदें यह थीं कि राशिद लखनऊ टीम में केएल राहुल के साथ होंगे.'


आकाश ने यह भी कहा कि हार्दिक अगर अहमदाबाद के ड्राफ्ट में शामिल होते हैं तो टीम की कमान संभालते हैं तो यह बहुत अच्छी बात होगी.