'अंकल अश्विन अच्छे माइंड सेट में हैं', CSK के खिलाफ दिग्गज ऑफ स्पिनर की बैटिंग पर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है अपने आखिरी लीग मैच में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी. इस मैच में टीम के हीरो आर अश्विन रहे थे .
Ravi Shastri praises Ashwin: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है अपने आखिरी लीग मैच में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी. इस मैच में टीम के हीरो आर अश्विन रहे थे .उन्होंने इस मैच में मात्र 23 गेंदों में 40 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी लिया था. ऐसे में उनके प्रदर्शन की तारीफ अब रवि शास्त्री ने भी की है.
उन्होंने दिखाया बेहतर गेम
अश्विन की बल्लेबाज़ी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपने नेट गेम को मैदान में लेकर आए हैं. उन्होंने शॉट लागने के लिए सही गेंदबाज़ का चुनाव किया. वो स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने के लिए गए. जब बल्लेबाज़ी में मोईन अली स्पिनर्स के पीछे थे, तो वो भी उनके खिलाफ ही रन बनाने के लिए गए.
बेहतर माइंड सेट में हैं अश्विन
अश्विन की बल्लेबाज़ी को लेकर उन्होंने आगे कहा कि हमे ये नहीं भूलना चाहिये कि उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक है. वो पूरी तरह से बल्लेबाज़ी कर सकते है. इसके अलावा उनके पास अच्छी टाइमिंग है. उन्होंने मौके का फायदा उठाया और टीम को जीत दिला दी.
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस सीजन में शानदार बल्लेबाज़ी की है. ये उनके जीवन में एक दौर की तरह है. वो एक नई टीम के साथ हैं और एक अच्छे सेटअप में हैं. उनके दोस्त चहल अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं और अंकल अश्विन अच्छे माइंड सेट में हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: रिंकू सिंह के जबरा फैन हैं आमिर खान, उनकी ताबड़तोड़ पारी पर कही ये बात
IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत