Ravi Shastri On Rahul Tripathi: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. लीग स्टेज में सिर्फ 5 मैच बचे हैं. मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने मंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों की जीवित रखा. इस मैच में राहुल त्रिपाठी ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. राहुल की इस पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें लेकर बड़ा दावा किया है. शास्त्री ने कहा कि महाराष्ट्र का यह बल्लेबाज टीम इंडिया का हिस्सा बनने से ज्यादा दूर नहीं है. 


त्रिपाठी की 76 रनों की शानदार पारी सिर्फ 44 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 172.73 की स्ट्राइक रेट से आई थी.  शास्त्री ने कहा, "राहुल त्रिपाठी भारतीय टीम का हिस्सा बनने से ज्यादा दूर नहीं है. वह नंबर 3 या 4 पर एक खतरनाक खिलाड़ी हैं. अगर वह सीजन दर सीजन अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे यकीन है कि चयनकर्ता इसे बहुत करीब से देखेंगे और उनका हक उन्हें जल्द ही देंगे."


आईपीएल 2022 के इस सीजन में त्रिपाठी ने हैदराबाद के लिए तीन अर्धशतकों के साथ 39.30 की औसत और 161.72 की स्ट्राइक-रेट से 393 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 39 चौके और 19 छक्के निकले. शास्त्री ने आगे त्रिपाठी की निडर बल्लेबाजी की प्रशंसा की, जो विपक्ष के गेंदबाजी आक्रमण से नहीं डरे हैं. 


शास्त्री ने कहा, "त्रिपाठी एक बहुत ही आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं. मुझे जो सबसे अच्छा लगता है कि वह शॉट का अच्छा चयन करते हैं. वह हर गेंदबाजों को उनकी लंबाई को समझते हुए अच्छे से शॉट लगाते हैं. उनके पास हर गेंद के लिए शॉट है, इसलिए वह एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं."


मुंबई के खिलाफ मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में त्रिपाठी नौवें ओवर में अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने रिवर्स स्वीप के इस्तेमाल से मैदान पर रन बनाए और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर भी बाउंड्रियां लगाई. शास्त्री ने बताया कि त्रिपाठी को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए क्यों भेजा जाता है?


उन्होंने कहा, "त्रिपाठी सीजन दर सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वह अपने मानकों के साथ गुड हैं या बेस्ट यह आपको तय करना है. वहीं, अगर कोई विकेट जल्दी गिर जाता है और स्कोर नहीं बन रहे होते हैं, तो वह नंबर तीन पर आकर तेजी से स्कोर बनाते हैं और एक मजबूती प्रदान करते हैं."


ये भी पढ़ें-


MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने


IPL 2022: इस सीजन के बेस्ट फिनिशर, अकेले दम पर अपनी टीम को दिलाई जीत