Ravi Shastri On Deepak Chahar: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर IPL 2023 में अपनी इंजरी से परेशान दिख रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में दीपक चाहर अपनी इंजरी के चलते सिर्फ एक ओवर ही फेंक पाए थे और फिर वो वापस नहीं आए थे. चाहर बीते कुछ वक़्त में लगातार इंजरी की गिरफ्त में आए हैं. तेज़ गेंदबाज़ की चोट पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने सख्त रवैया अपनाया. उन्होंने दीपक चाहर और बाकी चोटिल खिलाड़ियों को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि कुछ खिलाड़ी NCA के स्थाई निवासी बन गए हैं.


दीपक चाहर लंबे वक़्त से लगातार चोटिल हो रहे हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने दीपक को 14 करोड़ रुपए की मोटी कीमत देकर टीम में शामिल किया था. चोट के चलते उन्होंने पूरा आईपीएल 2022 मिस किया था. अब, इस सीज़न में भी उनकी उपस्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि इस सीज़न उनको लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. 


रवि शास्त्री ने लगाई लताड़


चोटिल खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “कुछ खिलाड़ी एनसीए के स्थाई निवासी बन गए हैं. जल्द ही उन्हें वहां का (NCA का) रेजिडेंस परमिट मिल जाएगा. उनका जब भी मर करे वो वहां जा सकते हैं और ये बिल्कुल भी अच्छी चीज़ नहीं है. ये अवास्तविक है. मेरा मतलब आप उतना क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं कि बार-बार चोटिल हो जाएं. जब आप लगातार मैच नहीं खेल पा रहे हो, तब आप एनसीए क्यों जा रहे हो? आप वापस आए और तीन मैच के बाद फिर वहां चले गए.”


‘ये बहुत निराशाजनक है’


पूर्व कोच ने आगे बात करते हुए कहा, “आप ये पक्का करिए कि आप फिट होकर एक बार वापस आएं और हमेशा के लिए आएं. यह न केवल टीम के लिए बल्कि खिलाड़ियों, बीसीसीआई और विभिन्न फ्रेंचाइजी के कप्तानों के लिए भी निराशाजनक है. मैं सीरियस इंजरी समझता हूं, लेकिन अगर कोई चार मैच के बाद हैमस्ट्रिंग या ग्रोइन की समस्या होने लगे तो आप सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर चल क्या रहा है. इनमें से कुछ इसके अलावा दूसरा क्रिकेट नहीं खेलते हैं. मेरा मतलब है कि यह सिर्फ चार ओवर है और तीन घंटे में खेल खत्म हो गया है. यह हास्यास्पद है.”


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास, आईपीएल के 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बने