Ravi Shastri On MI & CSK: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टीम के कोच भी रहे. फिलहाल, वह आईपीएल (IPL) में कमेन्ट्री कर रहे हैं. बहरहाल, एक फैन ने रवि शास्त्री से सवाल पूछा, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, फैन ने सवाल किया कि अगर आपको मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच किसी एक टीम के साथ काम करने का मौका मिले, तो किस टीम के साथ काम करना पसंद करेंगे? रवि शास्त्री ने सवाल का मजेदार जवाब दिया.


फैन के सावल का रवि शास्त्री ने दिया मजेदार जवाब


रवि शास्त्री ने सवाल के जवाब में कहा कि मैं दोनों टीमों के साथ काम करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ बहुत सारे पैसें मिलेंगे. साथ ही स्केल को बेहतर करना होगा, बात बिल्कुल साफ है. बहरहाल, रवि शास्त्री का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूर्व भारतीय कोच ने इएसपीएन के चैट शो में ये बातें कहीं. इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 41 रनों की अहम पारी खेली. साथ ही उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैच विनिंग पार्टनरशिप की.


'तिलक वर्मा जल्द टीम इंडिया के लिए खेलेंगे'


मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि यह खिलाड़ी महज 20 साल का है, लेकिन भारतीय टीम में खेलने के लिए पूरी तैयार लग रहा है. साथ ही रवि शास्त्री ने कहा कि अगर आगामी आने वाले 6-8 महीनों में तिलक वर्मा की इंट्री टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में नहीं होती है तो मुझे हैरानी होगी... गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें-


KKR vs SRH: बेहद रोचक होगा इन खिलाड़ियों का आमना-सामना, दिलचस्प रहे हैं पिछले आंकड़े


KKR vs SRH: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें कोलकाता-हैदराबाद मैच की सारी डिटेल्स