Ravi Shastri KL Rahul Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 14 रनों से हराकर आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है. एलिमिनेटर मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के दिए लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी. लखनऊ की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. शास्त्री के मुताबिक बीच के ओवरों में धीमी बैटिंग की वजह से मैच हाथ से निकल गया. शास्त्री का कहना है कि राहुल को चांस लेना चाहिए.
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक शास्त्री मैच के बाद केएल राहुल की अप्रोच से नाराज दिखे. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि थोड़ा तेजी से रन बनाने चाहिए थे. 9वें से 14वें ओवर के बीच में किसी को टारगेट करना चाहिए था, स्पेशली पार्टरनशिप के दौरान. जब हुड्डा (दीपक हुड्डा) और राहुल बैटिंग कर रहे थे, तब मुझे लगता है कि राहुल को चांस लेना चाहिए था. क्यों कि हुड्डा रन बना ही रहे थे.''
गौरतलब है कि आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए रजत पाटीदार ने धमाकेदार बैटिंग की. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 112 रन बनाए. पाटीदार ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. जबकि दिनेश कार्तिक ने अंत में नाबाद 37 रन बनाए. इसके जवाब में केएल की टीम लखनऊ 193 रन ही बना सकी.
लखनऊ एलिमिनेटर मुकाबले में हार के बाद बाहर हो गई है. जबकि बैंगलोर दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है. बैंगलोर का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से 27 मई को होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 में SRH के खराब प्रदर्शन का क्या था सबसे बड़ा कारण? कोच टॉम मूडी ने दिया यह जवाब