Ravi Shastri New Inning: भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट टी-20 विश्व कप 2021 के बाद खत्म हो जाएगा. रवि शास्त्री की जगह इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड हेड कोच के रूप का चार्ज संभाल लेंगे. इस बीच एक सवाल ये उठ रहा है कि विश्व कप के बाद अब रवि शास्त्री क्या करेंगे. क्या वो फिर से अपने पुराने प्रोफेशन कमेंट्री में जाएंगे या कोचिंग से ही जुड़े रहेंगे. वैसे चर्चा है कि रवि शास्त्री IPL से जुड़ी नई फ्रेंचाइजी CVC कैपिटल्स की टीम अहमदाबाद से जुड़ सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.


रवि शास्त्री के साथ उनके सहयोगियों को भी किया अप्रोच


क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, CVC कैपिटल्स मैनेजमेंट ने अपनी अहमदाबाद टीम के लिए रवि शास्त्री, उनके साथ काम कर रहे भारत के बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के साथ कोचिंग को लेकर कॉन्टैक्ट किया है. हालांकि इस खबर की पुष्टि का इंतजार है. बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री ने विश्व कप के बाद इस पर फैसला लेने की बात कही है.


कमेंट्री में भी वापस जाने की चर्चा


वहीं ये भी चर्चा है कि रवि शास्त्री कोचिंग के चार्ज से मुक्त होने के बाद फिर से कमेंट्री शुरू कर सकते हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद वह कमेंट्री ही करते थे. उन्होंने 20 साल तक अलग-अलग ब्रॉडकास्टर के लिए कमेंट्री की है. 2016 में उन्होंने टीम इंडिया के प्रमुख कोच का चार्ज संभाला था. ऐसे में उन्हें कमेंट्री छोड़नी पड़ी थी. अब जब उनका कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है तो ब्रॉडकास्टर्स एक बार फिर उनको अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि कई ब्रॉडकास्टर्स ने उनसे संपर्क भी किया है. हालंकि उन्होंने कमेंट्री को लेकर भी अभी कोई फैसला नहीं किया है.


आईपीएल से जुड़ने के बाद BCCI के लिए नहीं कर पाएंगे कमेंट्री


अगर रवि शास्त्री किसी आईपीएल टीम से जुड़ते हैं तो वह बीसीसीआई (BCCI) के लिए कमेंट्री नहीं कर पाएंगे. हालांकि वह किसी ब्रॉडकास्टर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके कमेंट्री कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


T20 World Cup: इन 5 अफगान खिलाड़ियों में है न्यूजीलैंड को हराने का दमखम, भारतीयों की सारी उम्मीदें इन्हीं के कंधों पर


T20 WC NZ vs AFG: अफगानिस्तान की जीत की दुआ मांग रहे भारतीय, लेकिन टीम इंडिया को लटका भी सकती है यह जीत