(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
R Ashwin on Last Over: जिस गेंद ने तोड़ा DC का सपना, उसपर अश्विन ने दिया पहला बयान
R Ashwin Speaks on Last Over: क्वालीफायर-2 में अश्विन की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने सिक्स जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई. उस आखिरी ओवर के ड्रामे पर अश्विन ने पहली बार बयान दिया है.
Ashwin On Last Over: स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की एक खराब गेंद ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Cpaitals) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने से दूर कर दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में अश्विन की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने सिक्स जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई. उस आखिरी ओवर के ड्रामे पर अश्विन ने पहली बार बयान दिया है.
35 वर्षीय अश्विन ने मैच के आखिरी ओवर में शाकिब अल हसन और सुनील नरेन का विकेट लेकर दिल्ली की मैच में वापसी कराई थी. लेकिन राहुल त्रिपाठी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़कर केकेआर को फाइनल में पहुंचा दिया. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा, 'मुझे लगा कि राहुल त्रिपाठी आगे बढ़ेंगे, इसी वजह से मैंने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ बॉल फेंकी. लेकिन राहुल क्रीज पर ही रहे और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से सिक्स मार दिए.'
इस वजह से शॉर्ट बॉल फेंके अश्विन
अश्विन ने कहा कि पहली चार गेंद पर मैंने ज्यादा नहीं सोचा था और वो काम किया. पांचवीं गेंद पर मैंने सोचा कि हम जीत गए हैं. फिर मैं छोटी बाउंड्री के बारे में सोचा. लगा कि राहुल आगे बढ़ेंगे. इसी वजह से मैंने शॉर्ट गेंद फेंकी. उसने इससे पहले मेरी किसी गेंद पर चौका भी नहीं मारा था. दुर्भाग्य से ये गलत समय पर आया.
WHAT. A. FINISH! 👌 👌 @KKRiders hold their nerve and seal a thrilling win over the spirited @DelhiCapitals in the #VIVOIPL #Qualifier2 & secure a place in the #Final. 👏 👏 #KKRvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/eAAJHvCMYS pic.twitter.com/Qqf3fu1LRt
शारजाह में खेले गए उस मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता को 20 ओवरों में 136 रनों का टारगेट दिया. केकेआर एक समय 123 रन पर 1 विकेट खोकर आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी. हालांकि उसने अगले 6 विकेट सात रन पर ही खो दिए और उसका स्कोर 130-7 हो गया. राहुल त्रिपाठी ने दबाव में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सिक्स जड़कर अपनी टीम को खिताब जीतने के करीब पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli Shares Pic: बायो बबल में कैसी होती है लाइफ? कोहली ने फोटो शेयर कर बताया