(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'ऐसा हुआ तो खत्म हो जाएगा खेल'
Ravichandran Ashwin IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.
Ravichandran Ashwin IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. इसका उनकी टीम को फायदा भी मिला. उन्होंने इस सीजन में ऑराउंडर की भूमिका निभाई. अश्विन ने हाल ही में कहा कि यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सीजन है. इसके साथ-साथ उन्होंने प्रदर्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया भी दी है. अश्विन अपने करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने इस सीजन में 11 विकेट लिए हैं, लेकिन उनका इकोनॉमी रेट काफी कम रहा है. उन्होंने इसके साथ ही बल्ले से 183 रन का शानदार योगदान दिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने जिस चतुराई से आंद्रे रसेल को अपनी फिरकी में फंसाया उसे इस आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंदों में से एक माना जा रहा है. अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘जहां तक एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के तौर पर मेरा सवाल है तो यह एक बहुत ही अलग साल है. सच कहूं तो यह आईपीएल में मेरे सबसे सुखद वर्षों में से एक रहा है.’’
अश्विन ने इस आईपीएल में काफी कुछ नया किया है जिसमें कभी फिनिशर (आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी) तो कभी बीच के ओवरों में हिटर की भूमिका निभाना शामिल है. उन्होंने कहा, ‘‘इसका टीम के प्रदर्शन या क्वालिफिकेशन से कोई मतलब नहीं है. यह इस बारे में है कि मैंने अपने प्रदर्शन का कितना लुत्फ उठाया. जिस दिन मैं खेल में प्रयोग करना बंद कर दूंगा, जिस दिन उसके लिए मेरा जुनून खत्म हो जायेगा, उसी दिन मेरा खेल खत्म हो जाएगा.’’
भारत की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे सफल स्पिनर ने कहा, ‘‘मैं उन बहुत भाग्यशाली लोगों में से एक हूं जिन्होंने जीवन का उद्देश्य पाया है. मेरे लिए सबसे खुशी का पल केकेआर के खिलाफ मैच में रसेल को आउट करना था. मैं वास्तव में मानता हूं कि वहां से मैच का रूख पलट गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एक दिन पहले मैंने उसका अभ्यास किया था और पहली बार मैदान में उसे करने में सफल रहा. अगर यह सफल नहीं होता तो मैं आलोचना सुनने के लिए तैयार था.’’.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: जानें 10 करोड़ या उससे महंगे खिलाड़ियों का इस सीजन कैसा प्रदर्शन रहा, लिस्ट में 9 भारतीय