अब अनसोल्ड रहेंगे रविचंद्रन अश्विन, IPL 2025 को लेकर वीरेंद सहवाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2024 के बीच वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा दावा किया. सहवाग ने कहा कि IPL 2025 में उन्हें कोई नहीं खरीदेगा.
Virender Sehwag On Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2024 के बीच वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा दावा ठोका. उन्होंने कहा कि अगर अश्विन इसी तरह गेंदबाज़ी करते रहे तो उन्हें अगले आईपीएल के ऑक्शन में कोई नहीं खरीदेगा. अश्विन इस सीज़न विकेट लेने में पूरी नाकाम रहे हैं. उन्होंने अब तक 8 मैचों में सिर्फ 2 ही विकेट चटकाए हैं.
अश्विन भले ही सीज़न में अच्छी इकॉनमी से बॉलिंग कर रहे हों, लेकिन उनका विकेट न चटका पाना उनके लिए मुश्किल का सबब बन रहा है. अश्विन को हमेशा ही उनकी चतुराई भरी बॉलिंग के लिए जाना गया. लेकिन, इस बार उनकी चतुराई उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रही है.
क्रिकबज पर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि गेंदबाज़ का काम होता है विकेट लेना, न सिर्फ डॉट बॉल फेंकना. वीरू ने कहा, "जब ऐसा होता है, जब अपना ओवर 6-7 रन का फेंकते हैं, तो यह सेट बल्लेबाज़ों के सामने दूसरे गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल बन जाता है. वह आपकी तरह स्मार्ट नहीं हैं. वह आपके जैसे बच नहीं सकते. इसलिए वह और रन बनवाने के लिए तैयार रहेंगे. इसलिए बेहतर यही है कि आप विकेट लेने के लिए बॉलिंग करें, न सिर्फ डॉट बॉल के लिए. यह मेरा विचार है. आपके पास बहुत अनुभव है, इसलिए आपको विकेट लेने के लिए देखना होगा, मार खान से बचने के लिए नहीं."
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने इस बात पर भी ज़ोर डाला कि उनके प्रतियोगी चहल, कुलदीप या बाकी विकेट ले रहे हैं. सहवाग ने कहा, "उनके सभी प्रतियोगी चहल, कुलदीप या कोई और, सभी को विकेट मिल रहे हैं. उन्हें लगता है कि अगर वह ऑफ स्पिन बॉल डालेंगे तो कोई भी उन्हें मारेगा. इसलिए वह अपनी कैरम बॉल डालते हैं और इसलिए उन्हें विकेट नहीं मिल रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "शायद अगर वह अपनी ऑफ स्पिन या दूसरा पर भरोसा करेंगे, तो उन्हें विकेट मिल सकते हैं. लेकिन यह उनकी मानसिकता है. लेकिन अगर मैं फ्रेंचाइज़ी का कोच या मेंटॉर होता, तो मैं इस तरह से नहीं सोचता. अगर मेरा गेंदबाज़ रन बचाने के बारे में सोच रहा है और विकेट नहीं ले रहा है, तो उसे टीम जगह नहीं मिलेगी."
ये भी पढ़ें...
MI के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली को लगा डबल झटका, ये 2 मैच विनर खिलाड़ी KKR के खिलाफ मैच से बाहर