(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL के एक ओवर में 5 छक्के, इन तीन विस्फोटक बल्लेबाजों ने किया है यह कारनामा
IPL के नए सीजन की शुरुआत में अब तीन हफ्तों से भी कम वक्त बचा है. पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई और कोलकाता के बीच होना है.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लीग. इस लीग में चौको-छक्कों की बरसात होना आम बात है. बल्लेबाजों को मदद देती भारतीय उपमहाद्वीप की विकटें यहां बाउंड्रीज की झड़ी लगने का प्रमुख कारण रहती है. वैसे एक ओवर में 2-4 बाउंड्रीज मिलना तो यहां आम बात है लेकिन एक ओवर में 5 बाउंड्रीज मिलना और वो भी 6-6 रन वाली, यह बड़ा ही दुर्लभ नजारा होता है. हालांकि IPL में यह कारनामा भी हो चुकी है. IPL के अब तक 14 सीजन में तीन बार ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने गेंदबाज को एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ डाले हो. यह धाकड़ रिकॉर्ड इन तीन बल्लेबाजों के नाम दर्ज है.
1. क्रिस गेल: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे. गेल ने पुणे के गेंदबाज राहुल शर्मा को अपना शिकार बनाया था. इस मैच में गेल ने 48 गेंद में 81 रन की पारी खेली थी.
2. राहुल तेवतिया: राजस्थान रॉयल के इस युवा ऑलराउंडर ने 2020 सीजन में पंजाब किंग्स के शेल्डन कॉटरेल को एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे. इस मैच में राजस्थान की टीम 224 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तेवतिया ने अपनी धुआंधार पारी से इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल करवाया था.
3. रविंद्र जडेजा: IPL के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा ने यह कारनामा फिर दोहराया था. जडेजा ने RCB के हर्षल पटेल को एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे. जडेजा ने इस मैच में 28 गेंद पर 62 रन जड़कर अपनी टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की थी.
यह भी पढ़ें..
शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले
रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार