IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेपॉक पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी. हालांकि सीएसके की जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रहे. जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में महज 22 रन खर्च करके तीन अहम विकेट हासिल किए. जडेजा को इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
जडेजा का यह परफॉर्मेंस इसलिए भी नायाब है क्योंकि हाल ही में उन्होंने लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. जडेजा पिछले साल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन फरवरी 2023 में ग्राउंड पर लौटने के बाद से जडेजा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए वापसी करने के बाद जडेजा ने टीम इंडिया को शुरुआती दो मैचों में जीत दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दोनों मैचों में जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. इतना ही नहीं वो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वो एक बार प्लेयर ऑफ द मैच बने.
जडेजा कर रहे हैं कमाल
आईपीएल में भी जडेजा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा है. हैदराबाद से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी जडेजा मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे चुके हैं. सीएसके को अब तक खेले गए 6 में से चार मैचों में जीत मिली है. कमाल की बात है कि इनमें से दो में प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा रहे हैं.
पिछले साल हुए विवाद के बाद रवींद्र जडेजा का इस तरह से जडेजा का इस अंदाज में वापसी करना सीएसके के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है. जडेजा ने इस सीजन में गेंद से कमाल दिखाते हुए 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि जडेजा को इस सीजन में अभी तक बल्ले से कमाल दिखाने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.