Ravindra Jadeja, Heinrich Klaasen: IPL में शुक्रवार रात (21 अप्रैल) को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. यहां पहली पारी के दौरान SRH बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और CSK स्पिनर रवींद्र जडेजा के बीच नोकझोंक हो गई. यह तकरार क्लासेन की एक गलती के कारण शुरू हुई, जिस पर पहले तो रवींद्र जडेजा बहुत गु्स्सा हुए और फिर उन्होंने अपनी भड़ास विकेट चटकाकर निकाली.


दरअसल SRH की बल्लेबाजी के दौरान पारी का 14वां ओवर रवींद्र जडेजा कर रहे थे. अपनी पहली ही गेंद पर वह मयंक अग्रवाल को कॉट एंड बॉल्ड करने वाले थे लेकिन जैसे ही वह अपनी इस गेंद पर मयंक का कैच लेने के लिए आगे बढ़े तो हेनरिस क्लासेन उनके सामने आ गए. क्लासेन के कारण जडेजा यह कैच नहीं लपक पाए. यहां उन्होंने फौरन अपना गुस्सा क्लासेन पर निकाला. वह काफी देर तक इस प्रोटियाज बल्लेबाजो को घूरते रहे.






इस वाकिये के दो गेंद बाद ही जडेजा ने क्लासेन से कुछ कहा, जिस पर क्लासेन ने भी जवाब दिया. यहां अंपायर ने इन दोनों को रोका. बात यहीं खत्म नहीं हुई. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने मयंक को पवेलियन भेजकर अपनी भड़ास निकाली. यानी क्लासेन की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया. मयंक जब पवेलियन लौट रहे थे तो जडेजा एक बार फिर क्लासेन की ओर घूरते नजर आए. जडेजा और क्लासेन की इस भिड़ंत को लेकर क्रिकेट फैंस ने भी सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए.






इस मुकाबले में CSK ने SRH को 7 विकेट से रौंदा. SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 134 रन बनाए, जवाब में CSK ने 3 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: पिछले साल भारतीय टेस्ट टीम से एक साथ बाहर हुए थे ये तीन खिलाड़ी, अब IPL में मचा रहे हैं जमकर धमाल