CSK के लिए 10 साल और खेलेंगे रविंद्र जडेजा! फ्रेंचाइजी की पोस्ट पर दिया मजेदार जवाब
IPL: रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े 10 साल पूरे हो चुके हैं.
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़े हुए 10 साल पूरे हो गए. इस मौके पर CSK ने अपने इस दिग्गज ऑलराउंडर के लिए एक ट्वीट किया. इस पर रविंद्र जडेजा ने भी मजेदार जवाब दिया है.
CSK ने रविंद्र जडेजा की क्लब में एंट्री और 10 साल बाद की दो फोटो डालकर ट्वीट किया, 'सुपर जड्डू के दस साल' इस पर रविंद्र जडेजा ने फौरन रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, 'अभी 10 साल और रहेंगे.'
10 more to go😜💪🏻
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 4, 2022
रविंद्र जडेजा ने IPL के शुरुआती दो सीजन (2008 और 2009) राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताए थे. IPL 2010 में वह कुछ कारण से हिस्सा नहीं ले सके थे. इसके बाद 2011 में वे कोच्चि टसकर्स से जुड़े. फिर 2012 से वह चेन्नई सुपरकिंग्स की स्क्वॉड का हिस्सा बने हुए हैं. IPL 2022 में भी वह इसी टीम से जुड़े रहेंगे. चेन्नई की टीम ने उन्हें 16 करोड़ रुपए की राशि के साथ रिटेन किया है. वह अब अपनी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं.
रविंद्र जडेजा अब तक 200 IPL मैच खेल चुके हैं. इस ऑलराउंडर के नाम IPL में 2386 रन और 127 विकेट दर्ज हैं. पिछले कुछ सालों से यह खिलाड़ी भारतीय टीम का भी अहम हिस्सा बना हुआ है. टेस्ट क्रिकेट में कई मौकों पर आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में प्राथमिकता दी गई है.
यह भी पढ़ें..
U19 World Cup 2022: 6 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक, इस तरह 'बेबी एबी' ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड