CSK vs KKR: धोनी से पहले बैटिंग के लिए निकले जडेजा, फिर चेपाक में मच गया बवाल, वीडियो वायरल
Ravindra Jadeja: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें रवींद्र जडेजा चेपॉक स्टेडियम में मौजूद फैंस के मज़े लेते हुए दिख रहे हैं.
Ravindra Jadeja Teases Fans At Chepauk: चेन्नई सुपर किंग्स ने बीते सोमवार (08 अप्रैल) आईपीएल 2024 के 22वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया. यह इस सीज़न कोलकाता की पहली हार रही, जो उन्हें चेन्नई के खिलाफ मिली. चेन्नई ने लगभग एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया. मैच में धोनी भी मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे थे. लेकिन, धोनी के उतरने से पहले रवींद्र जडेजा ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे चेपॉक स्टेडियम में बवाल मच गया. इस बवाल का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने तीसरा विकेट शिवम दुबे के रूप में खोया, जिसके बाद एमएस धोनी नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे थे. धोनी ने 3 गेंदों में 1* रन बनाया. लेकिन धोनी के बैटिंग पर जाने से पहले रवींद्र जेडजा ने चेपॉक स्टेडियम में मौजूद फैंस के मज़े ले लिए.
दरअसल जब धोनी को बैटिंग के लिए जाना था, उससे पहले जडेजा डगआउट से निकलकर बाहर आए और बैटिंग के लिए जाने लगे. लेकिन फिर तुरंत जडेजा वापस चले गए और इसके बाद धोनी बैटिंग के लिए गए. जडेजा ने यह हरकत सिर्फ फैंस का मज़ा लेने की थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही जडेजा बाहर आते हैं फैंस तेज़ी से चिल्लाने लगते हैं.
जडेजा ने एक बार इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि वह जब भी माही भाई से पहले बैटिंग के लिए जाते हैं, तो फैंस उनके आउट होने की दुआ करने लगते हैं. इसी की चलते जडेजा ने फैंस के लिए मज़े ले लिए. फैंस धोनी को ज़्यादा से ज़्यादा बैटिंग करते देखना चाहते हैं.
Ravindra Jadeja teased the Chepauk crowd by coming ahead of MS Dhoni then going back. 🤣
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 9, 2024
- This is amazing!! ❤️👌 pic.twitter.com/KPp4FewM17
बॉलिंग में कहर बरपा कर ’प्लेयर ऑफ द मैच’ बने जडेजा
बता दें कि रवींद्र जडेजा ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बॉलिंग कर ’प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया. जड्डू ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़ें...