मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच में अंबाती रायडू ने संदीप की लगातार 3 गेंदों पर छक्के लगाए. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी का यह 16वां ओवर था. इस ओवर में रायडू ने 4 गेंदों पर 22 रन बना डाले, जिसमें हैट्रिक छक्के भी शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज अंबाती रायडू के हैट्रिक छक्के लगाने के बाद टीम की एक 'फैन गर्ल' खुशी से झूम उठी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की 'फैन गर्ल' का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन ने बनाए 88 रन


इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर शिखर धवन के 88 रनों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा. धवन ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा भानुका राजपक्षे ने 42 रनों का योगदान दिया. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए मुकेश चौधरी ने 4 ओवर में 36 देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा, महेश तीक्ष्णा, प्रीटोरियस और डीजे ब्रॉबो ने 2-2 विकेट झटके.






प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर है CSK की टीम


बताते चलें कि पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम अब तक 7 मैचों में 3 मैच जीतकर 6 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब तक 7 मैचों में 2 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर है. जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) अब तक अपने 7 मुकाबलों में 5 जीतकर 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस को अब भी पहली जीत का इंतजार है. मुंबई इंडियंस अब तक खेले गए अपने आठों मैच हार चुकी है. इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs CSK: पंजाब ने चेन्नई को दिया 188 रनों का लक्ष्य, 200वें मैच में धवन ने किया कमाल


PBKS vs CSK: चेन्नई के खिलाफ पंजाब को चीयर करने पहुंची प्रीति जिंटा, चौकों-छक्कों पर रिएक्शन वायरल