Royal Challengers Banglore vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले आरीसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, टीम के स्टार आलराउंडर वनिंदु हसरंगा आरसीबी के कैंप के साथ जुड़ गए हैं. अब वह दिल्ली के खिलाफ आगामी मुकाबले में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. वहीं इस रोमांचक मुकाबले से पहले हम आपको हसरंगा के आने के बाद आरसीबी की प्लेइंग 11 के बारे में बताएंगे जिसके साथ टीम मैदान पर उतर सकती है.
वनिंदु हसरंगा आरसीबी के साथ जुड़े
श्रीलंका के स्टार आलराउंडर और अपनी मिस्त्री स्पिन गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर वनिंदु हसरंगा आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं. अब वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक्शन में नजर आ सकते हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज के कारण हसरंगा आरीसीबी के साथ शुरुआती मैचों में नहीं जुड़ पाए थे. हालांकि अब उनके आरसीबी के साथ जुड़ने से टीम पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है. हसरंगा के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है ऐसे में वह आरसीबी के लिए बड़े गेम चेंजर बन सकते हैं.
हसरंगा ने आईपीएल करियर में अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अबतक कुल 18 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 7.78 की इकॉनमी से 26 विकटे चटकाएं हैं. आपको बता दें कि हसरंगा बॉलिंग के अलावा टीम को अंतिम के ओवर मे बल्ले से भी तेजी से रन बनाकर दे सकते हैं. उनके टीम के साथ जुड़ने से आरसीबी पहले से काफी मजबूत नजर आ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है आरीसीबी
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: