IPL 2024: आरसीबी को लगा डबल झटका, केकेआर से हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस हुए बड़ी सज़ा के शिकार
RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में सातवां मुकाबला केकेआर के खिलाफ गंवाया. इस हार के बाद बेंगलुरु की टीम को डबल झटका लगा है.
![IPL 2024: आरसीबी को लगा डबल झटका, केकेआर से हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस हुए बड़ी सज़ा के शिकार RCB captain Faf du Plessis fined 12 lakhs rupees for maintaining slow over rate against KKR IPL 2024 IPL 2024: आरसीबी को लगा डबल झटका, केकेआर से हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस हुए बड़ी सज़ा के शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/7afad6b2989fd7b97ebaaaefad19f4181713769735734582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Faf Du Plessis Fined: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में सातवीं हार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ झेली. आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया. हार के साथ बेंगलुरु को डबल झटका लगा है. दरअसल टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को स्लो ओवर रेट के चलते सज़ा मिली है. आरसीबी के कप्तान तय समय में पूरे ओवर नहीं करवा पाए थे, जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया.
बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा. आईपीएल 2024 में यह पहली बार हुआ जब आरसीबी तय समय पर 20 ओवर पूरे नहीं करवा सकी. फाफ से पहले भी बाकी टीमों के कुछ कप्तान इस सज़ा का शिकार हो चुके हैं.
बेंगलुरु के स्लो ओवर रेट को लेकर आईपीएल की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया, "रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 21 अप्रैल, 2024 को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 36वें मैच में उनकी टीम के स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया."
आगे कहा गया, "चूंकि यह स्लो ओवर रेट के अपराधों से जुड़ा आईपीएल की अचार संहिता के तहत यह उनका इस सीज़न में पहला अपराध था, जिसके लिए फाफ पर 12 लाख रुपये का फाइन लगा."
सिर्फ 1 रन से मुकाबला हारी थी बेंगलुरु
ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 22 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 221 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए विल जैक्स ने 32 गेंदों में 55 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. आरसीबी ने मुकाबले में आखिर तक लड़ाई की लेकिन अंतत: जीत केकेआर की हुई. यह सीज़न में आरसीबी की 7वीं हार थी.
ये भी पढ़ें...
RR vs MI Weather Report: राजस्थान-मुंबई के मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा जयपुर का मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)