RCB vs LSG: आरसीबी को हार के बाद लगा तगड़ा झटका, कप्तान को चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये
Faf du Plessis: IPL में सोमवार को खेले गए RCB vs LSG मैच में धीमी ओवर गति के कारण RCB कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर 12 लाख जुर्माना लगाया गया है.
RCB Slow Over Rate: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के लिए सोमवार की रात (10 अप्रैल) दोहरी मार की तरह रही. एक तो उनकी टीम ने जीती हुई बाज़ी हाथ से गंवा दी, दूसरा यह कि मैच के बाद धीमी ओवर गति के कारण उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लग गया.
सोमवार रात को खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में जब LSG के बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस और फिर निकोलस पूरन RCB बॉलर्स की धज्जियां उड़ा रहे थे, तब RCB के कप्तान डुप्लेसिस लगातार फील्ड, गेंदबाज और रणनीति बदल रहे थे. इस दौरान उन्होंने काफी वक्त ज़ाया किया. नतीजा यह हुआ कि RCB तय समय पर कम से कम फेंके जाने वाले ओवर्स का आंकड़ा नहीं छू पाई. ऐसे में मैच के बाद IPL कमिटी ने उन पर जुर्माना ठोंक दिया.
IPL की ओर से बयान जारी किया गया, 'IPL के 15वें मैच के दौरान पाया गया कि RCB ने LSG के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की. यह इस सीजन में इस टीम द्वारा धीमी ओवर रेट से जुड़े IPL के नियमों को तोड़ने का पहला मामला है. इसलिए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है.'
RCB की लगातार दूसरी हार
RCB ने इस IPL सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी. मुंबई इंडियंस को उन्होंने एकतरफा शिकस्त दी थी. इसके बाद RCB को केकेआर ने बुरी तरह हराया और अब LSG ने भी उसे रोमांचक अंदाज में शिकस्त दे डाली. RCB की टीम अब पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर पहुंच गई है.
बीती रात हुए मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. विराट, डुप्लेसिस और मैक्सवेल की तिकड़ी ने अर्धशतक जमाए थे. हालांकि यहां LSG के मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन के धमाकेदार अर्धशतकों ने गेम चेंज कर दिया और RCB को आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी. LSG ने यह मैच एक विकेट से जीता.
यह भी पढ़ें...