IPL Eliminator 2022: IPL 2022 सीजन के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) थी. इस मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) केएल राहुल टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरूआत बेहद खराब रही.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पहले ओवर में ही गोल्डन डक पर आउट हो गए. मोहसिन खान की बॉल पर विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक ने फॉफ डु प्लेसिस का कैच पकड़ा. फॉफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद रजत पाटीदार बैटिंग करने आए. पाटीदार ने इस मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली. 112 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रजत पाटीदार को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
'IPL इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी'
रजत पाटीदार ने 41 बॉल पर नॉट आउट 112 रन बनाए. इस पारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने पाटीदार की जमकर तारीफ की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं. इस युवा बल्लेबाज ने जिस तरह की पारी खेली, वह शानदार है. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान ने पाटीदार की इस पारी को आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी करार दिया.'
पाटीदार ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए. फाफ ने कहा कि जिस तरह उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले, वह शानदार था. इस बल्लेबाज के पास हर तरह के शॉट हैं. साथ ही फॉफ डु प्लेसिस ने हर्षल पटेल की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पटेल के 18वें ओवर ने गेम को हमारी तरफ मोड़ दिया.
27 मई को राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी RCB
207 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बना सकी. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लिए कप्तान केएल राहुल ने 58 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 26 बॉल पर 45 रन बनाए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए जोस हेजलवुड ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए. 112 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अब 27 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्वॉलीफायर-2 खेला जाएगा. क्वॉलीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम होगी. इस मैच में जीतने वाली टीम 29 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ फाइनल खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022 Purple Cap: कौन जीतेगा पर्पल कैप? इन दो स्पिनर्स के बीच चल रही जोरदार टक्कर
Watch Video: रजत पाटीदार ने क्रुणाल पांड्या के ओवर में लगाए लगातार तीन चौके और 1 छक्का, देखें वीडियो