IPL 2022 Qualifier: राजस्थान के खिलाफ हार से निराश RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कही ये बात, बताया कहां हुई चूक
Royal Challengers Bangalore (RCB) के कप्तान ने लिए यह सीजन शानदार रहा. फाफ डु प्लेसिस ने कहा, हमने जहां भी अपने मैच खेले, हमारे फैंस हमारे साथ रहे. साथ ही उन्होंने फैंस को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा.
Faf du Plessis: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को क्वॉलीफायर-2 में हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जोस बटलर (Jos Buttler) के 106 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आसानी से हरा दिया. अब इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा, 'जब हम बॉलिंग करने फील्ड ग्राउंड पर गए, तो पता चल गया था कि हमारे रन कम हैं. इनिंग के शुरुआती 3-4 ओवरों में जैसा मूवमेंट मिला, ऐसा लगा कि 180 के आसपास रन बना सकते हैं. अगर हम 180 के आसपाल रन बना पाते तो शायद यह अच्छा टोटल होता. हमारे लिए यह सीजन शानदार रहा. हमने जहां भी अपने मैच खेले, हमारे फैंस हमारे साथ रहे.' साथ ही फाफ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा.
'आज का दिन हमारे लिए अच्छा नहीं रहा'
फाफ डु प्लेसिस ने कहा, 'इस सीजन हमने शानदार प्रदर्शन किया. हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए चुने गए. इस टीम में बढ़िया यंग टैलेंट है. दरअसल, हमने उन्हें 3 साल के योजना साथ अपनी टीम में शामिल किया है.'
उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा अपना सौ फीसदी देना चाहते हैं. लेकिन बहुत बार कामयाबी नहीं मिलती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वक्त में सभी युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सभी फैंस और चाहने वालों को धन्यवाद दिया.
जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया
इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरुआत खराब रही. ओपनर विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द हो गए. कप्तान फाफ ने 27 बॉल पर 25 रन बनाए. पिछले मैच के हीरो रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने 42 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. 158 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ओपनर जोस बटलर के नॉट आउट 106 रनों की बदौलत 18.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. बटलर ने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के लिए जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
Qualifier 2: जोस बटलर ने सीजन का चौथा शतक लगाकर रचा इतिहास, कोहली के इस 'विराट' रिकॉर्ड की बराबरी की