Virendra Sehwag On Faf du Plessis: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की हार के बाद टीम के फैंस निराश हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.


पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) जैसे शानदार गेंदबाज का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) से दूसरा और छठा ओवर कराया. वीरू के मुताबिक, जोश हेजलवुड से लगातार 3 ओवर गेंदबाजी करवाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि चूंकि हेजलवुड के पास नई गेंद से विकेट चटकाने की क्षमता है. ऐसे में हेजलवुड से लगातार 3 ओवर गेंदबाजी कराई जा सकती थी.


'मैं कप्तान होता तो हेजलवुड से लगातार 3 ओवर करवाता'


वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के पास गेम अवेरनेस शानदार है. वह मैदान पर गलतियां कम करते हैं, लेकिन इस मैच में फाफ से गलती हो गई. उन्होंने कहा कि दूसरा ओवर डालने के बाद जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) छठा ओवर डालने आए. छठे ओवर में उन्होंने विकेट लिया. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि आप अपने विकेट टेकर बॉलर को इस तरह से रोककर नहीं रख सकते. अगर मैं कप्तान होता तो जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को पारी का पहला ओवर करने देता और लगातार 3 ओवर बॉलिंग करवाता. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास मैच जीतने का महज तरीका था, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के टॉप ऑर्डर को जल्दी आउट करना.


उन्होंने आगे कहा कि आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी अच्छी नहीं थी. वह जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और वनिंदू हसरंगा (Vanindu Hasranga) को काफी देर से लेकर आए. हालांकि, सहवाग ने फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का बचाव करते हुए कहा कि वह मैदान पर गलतियां कम करते हैं, लेकिन इस मैच में हो गई.


जोस बटलर बने मैन ऑफ द मैच


इससे पहले क्वॉलीफायर-2 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए पिछले मैच के हीरो रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. पाटीदार ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 158 रनों के टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने 60 बॉल पर 106 रन बनाए. बटलर ने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए.  नॉट आउट 106 रनों की पारी खेलने वाले जोस बटलर (Jos Buttler) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: पर्पल कैप की रेस हुई रोचक, चहल को फाइनल मैच में विकेट नहीं मिला तो हसरंगा बन जाएंगे विजेता


Watch: 'हल्ला बोल' गीत के साथ विजेताओं का स्वागत, जीत के बाद ऐसे हुई राजस्थान रॉयल्स की होटल में एंट्री