(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी से बेहद खुश हैं विराट कोहली, बदलाव के बारे में कही यह बात
IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने पिछले कुछ मैचों में बेहद ही शानदार गेंदबाजी की है. टीम के कप्तान विराट कोहली अपने स्टार स्पिनर से प्रदर्शन से बेहद खुश हैं.
RCB Vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के आखिरी लीग राउंड मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी. दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हालांकि इस मुकाबले से पहले स्पिनर युजवेंद्र चहल के फॉर्म में वापस आने से खुश हैं.
आरसीबी के 16 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर मौजूद है. अगर आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब हो भी जाती है तो प्वाइंट्स टेबल में बदलाव की संभावना नहीं है क्योंकि सीएसके का नेट रन रेट काफी बेहतर है.
कोहली का मानना है कि चहल ने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है. कोहली ने कहा, "चहल की गेंदबाजी अब काफी अच्छी है. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर हर समय काम किया है. उनका अच्छी गेंदबाजी करना टीम के लिए अच्छा संकेत है."
चहल को गंवानी पड़ जगह
आईपीएल के पहले हाफ में चहल की गेंदबाजी बेहद निराशाजनक रही है. इतना ही नहीं श्रीलंका के खिलाफ खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज में भी चहल कोई प्रभाव छोड़ पाने में कामयाब नहीं हुए थे. चहल को अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.
यूएई में शानदार वापसी कर चहल ने खुद के लिए वर्ल्ड कप की टीम में वापसी का दरवाजा भी खोल लिया है. स्पिनर वरुण चक्रवर्ति चोटिल हैं और वह वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो सकते हैं. वरुण के रिप्लेसमेंट के तौर पर चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है.
IPL 2021: आरसीबी के खिलाफ कोई कसर नहीं रहने देगी दिल्ली कैपिटल्स, स्टार खिलाड़ी ने किया ऐसा दावा