IPL 2022: RCB के निदेशक ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर दिया रिएक्शन, बोले- बहुत जल्द...
IPL 2022 Virat Kohli: इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वह तीन बार पहली गेंद पर भी आउट हुए. वहीं सिर्फ दो बार ही 40+ स्कोर बना पाए.
Mike Hesson On Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजर रहा है. इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वह तीन बार पहली गेंद पर भी आउट हुए. वहीं सिर्फ दो बार ही 40+ स्कोर बना पाए. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन की कोहली की खराब फॉर्म पर प्रतिक्रिया सामने आई है.
माइक हेसन ने कहा कि कोहली का आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म जारी है, लेकिन तकनीकी रूप से वह अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं. उनको लगता है कि विराट कोहली के बल्ले से जल्द ही एक बड़ी पारी आने वाली है. बता दें कि शुक्रवार को 210 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली एक अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे और चौथे ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए.
हेसन ने आगे कहा, "विराट कोहली आरसीबी के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. हां, इस सीजन में उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि वह जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे. उन्होंने पंजाब के खिलाफ मैच में अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह अपनी पारी को आगे बढ़ाने में नाकाम रहे." हेसन ने कहा कि कोहली बदकिस्मत रहे हैं, जिसका मतलब है कि वह गलत तरीकों से आउट हो रहे हैं और यही कारण है कि हम 54 रन से हार गए.
20 से कम है कोहली का औसत
आईपीएल 2022 के 13 मैचों में विराट कोहली ने अब तक 19.67 की औसत और 113.46 के स्ट्राइक रेट सिर्फ 236 रन बनाए हैं. इस सीजन वह तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रन रहा. कोहली के आईपीएल करियर का यह सबसे खराब सीजन गुजरा है. इससे पहले उन्होंने अपने पहले आईपीएल सीजन यानी आईपीएल 2010 में 27.90 की औसत से 307 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें-
IPL पर फिर छाए मैच फिक्सिंग के बादल, CBI ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
IPL 2022: पृथ्वी शॉ की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें अगले मैच में खेलेंगे या नहीं