Mike Hesson On Mohammad Siraj: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) फैंस के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की काफी ट्रोलिंग हुई. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) काफी महंगे साबित हुए.


सिराज ने इस ओवर में महज 2 ओवर गेंदबाजी की. सिराज के 2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाजों ने 31 रन बटोरे. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट (Director Of Cricket) माइक हेसन (Mike Hesson) ने मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) बड़ा बयान दिया है.


'कॉन्फिडेंस कम हुआ है, लेकिन जल्दी ही मजबूत वापसी करेंगे'


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट (Director Of Cricket) माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा कि इस मैच के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का कॉन्फिडेंस कम जरूर हुआ है, लेकिन वह जल्दी ही मजबूती से वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन यह सीजन उसके लिए अच्छा नहीं रहा है. लेकिन आने वाले वक्त में वह मजबूत वापसी करेंगे. हेसन ने आगे कहा कि इस सीजन नई बॉल से सिराज की स्विंग नहीं कराने नाकाम रहे, साथ ही विकेट निकालने में नाकामयाब रहे. इस वजह से सिराज का कॉन्फिडेंस कम हुआ है. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह मजबूत वापसी करेंगे.


फाइनल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को रिटेन किया था. लेकिन इस सीजन सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. आईपीएल (IPL) 2022 सीजन में सिराज को 15 मैचों में महज 9 विकेट मिले. वहीं, सिराज की इकॉनमी भी 10 से रन प्रति ओवर से ज्यादा रही. गौरतलब है कि रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) को क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) 20 ओवर में 157 रन बना सकी. जिसके बाद जोस बटलर (Jos Buttler) के नाबाद 106 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स (RR) फाइनल में पहुंच गई. अब फाइनल मैच में रविवार के गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (GT) आमने-सामने होगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रात 8 बजे से खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022 Final: अगर हुई बारिश तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें किस तरह होगा चैंपियन का फैसला


Women's T20 Challenge 2022 Final: सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को हरा तीसरी बार खिताब पर किया कब्जा, रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला